यूक्रेन से राजस्थान के पांच छात्र मुंबई के रास्ते जयपुर पहुंचे

मंत्री शकुंतला रावत, राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छात्र-छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत किया


जयपुर। यूक्रेन से राजस्थान के पांच छात्र-छात्राएं मुंबई के रास्ते उड़ान संख्या 6E 5382 से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जेआईएएल) जयपुर पहुंचे। उद्योग और राज्य उद्यम कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर छात्रों का स्वागत किया। वहीं राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्रर धीरज श्रीवास्तव भी उनके साथ मौजूद रहे धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हम एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। हमने यूक्रेन से आये राजस्थानी छात्रों से वहां के हालात के बारे में जायजा लिया और उनके साथ आई परेशानियों के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार राजस्थानी छात्रों को वापस लाने के लिए हरसंंभव प्रयास कर रही है ऐसे में यह प्रयास काफी सफल भी हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में राजस्थान फाउंडेशन इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है और यूक्रेन में फंसे राजस्थानी छात्र-छात्राओं से लगातार सम्पर्क बनाये हुए है और उन्हें वापस लाने के सभी प्रयास किय जा रहे हैं। एक एक छात्र को वापस अपनी मातृभूमि लाने तक हमारे प्रयास जारी रहेंगे। इस दौरान जेआईएएल प्रशासन और राजस्थान सरकार के अधिकारियों द्वारा भी छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उनका माल्यार्पण किया गया। जयपुर हवाईअड्डे पर पहुंचने से पहले छात्रों की देखभाल के समुचित प्रबंध किए गए थे। उन्हें तुरंत वीआईपी लाउंज में ले जाया गया जहां मंत्री ने छात्रों से बातचीत की। छात्रों के लिए चाय, पानी और नाश्ते की व्यवस्था की गई। जिसके बाद छात्र-छात्राएं अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गए।