आईएएस में 72 वी रैंक हासिल कर ध्रुव खाडिया ने अलवर जिले का मान बढ़ाया- जूली

अलवर। श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कड़ी मेहनत, लग्न और आत्मविश्वास के बल पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर अलवर के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का लोहा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनवा रहे हैं। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली शनिवार को थानागाजी कस्बे के गांव सूरजनपुर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

श्रम मंत्री ने कहा कि थानागाजी क्षेत्र के एक छोटे से गांव से अपनी मेहनत के दम पर आईएएस में 72 वी रैंक हासिल कर ध्रुव खाडिया ने अलवर जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पहले ही प्रयास में ध्रुव की यह सफलता जिले को गौरवान्वित करने वाली है।

इस दौरान ग्रामीणों की ओर से आईएएस चयनित ध्रुव, श्रम मंत्री जूली व अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कांतिलाल मीणा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि बानसूर विधायक शकुंतला रावत रही। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष चौथमल सैनी, सरपंच संघ के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल, मोहनलाल,सुरेश कुमार आरएएस, उर्मिला योगी, पींकी वर्मा, दीपसिंह, पेमाराम सैनी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-द्वितीय जिला योगासना प्रतियोगिता में गौशाला के योग खिलाड़ियों ने लहराया परचम