कोरोना की वजह से भारत में इस साल टी-20 विश्व कप होना मुश्किल, यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है

भारत में कोरोना की वजह से क्रिकेट पर भी प्रभाव पड़ा है। कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल को बीच में ही निलंबित करना पड़ा। अब खबर यह है कि आईपीएल यूएई में कराई जाएगी। इन सबके बीच भारत को कोरोना वजह से एक और बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। दरअसल, इस साल टी20 विश्व कप भारत में होना था।

लेकिन कोरोना की वजह से इसे यूएई में शिफ्ट होना तय माना जा रहा है। सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि बीसीसीआई 28 जून को इस पर अधिकारिक बयान जारी कर सकता है। इससे पहले 28 मई को आईसीसी की ओर से बीसीसीआई को 1 महीने का वक्त दिया गया था ताकि क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्वकप के आयोजन को लेकर निर्णय ले सके। अब वह डेडलाइन पूरी हो रही है।

वर्तमान में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक आईपीएल के 14वें सीजन के खत्म होने के बाद तुरंत टी20 विश्वकप शुरू हो सकता है। यूएई के अलावा ओमान में भी कुछ मैचों का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल की वजह से मैदान को तैयार करने में कुछ वक्त जरूर लगेगा। शुरुआती मैचों का आयोजन यूएई में ही होगा।

इस टूर्नामेंट के लिए यूएई हमेशा पहला विकल्प था, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने विश्व कप के लिए अबू धाबी, दुबई और शारजाह के साथ ओमान की राजधानी मस्कट को चौथे स्थल के रूप में जोड़ा गया है। इससे पहले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस बात के संकेत दिए थे।

यह भी पढ़ें-बीसीसीआई ने की इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले 2 वार्म-अप मैच कराने की अपील