डिजिटल गांव योजना मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना – सांसद दीयाकुमारी

digital village diya kumari
digital village diya kumari

सांसद ने डिजिटल गावँ योजना और मोबाइल वेन का किया उद्घाटन

जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि डिजिटल गांव योजना मोदी सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसका साफ उद्देश्य है दूर दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों को संचार के माध्यम से आधुनिक सुविधाओं से जोड़कर शिक्षित करना है, ताकि घर बैठे बिठाए ही व्यक्ति की दैनिक जरूरतों के कार्य पूर्ण हो सके।

डिजिटल गावँ योजना के तहत सबसे पहले इंटरनेट नेटवर्क की व्यवस्था को सुधारा जाएगा, इसके साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, टेली मेडिसन, बैंकिंग और कृषि जैसे क्षेत्रों  के बारे में कैसे ज्यादा से ज्यादा जानकारी और लाभ उठाया जा सकता है उसकी जानकारी दी जाएगी.। डिजिटल योजना से युवाओं को रोजगार जल्दी मिलेगा। केंद्र सरकार की ओर भी ऐसी योजनाए है जिसको जनता तक पहुंचाया जाएगा।

डिजिटल जिला राजसमन्द व डिजिटल टेक्नोलोजी लेस मोबाईल वेन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि निश्चित समयावधि में मोबाईल वेन पूरे जिले भर का दौरा करके. प्रत्येक गावँ में पहुंचेगी और हर पंचायत स्तर एक केंद्र बनाया जाएगा जहां से पंचायत से जुड़े सभी गावँ इस योजना से सम्बद्ध होंगे।

सायं 4 बजे अणुवृत सभागार, तुलसी साधना शिखर पर दीप प्रज्वलित कर डिजीटल जिला राजसमन्द व जिला कलेक्ट्री में डिजीटल टेक्नोलोजी लेस मोबाईल वेन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डीजी गावँ योजना के तहत राजसमन्द की 211 पंचायतों को डिजिटल किया जाएगा।

जाने राजस्थान की पहली डिजिटल टेक्नोलॉजी लेस मोबाइल वेन के बारे मे

भारत सरकार ओर सीएससी इंडिया द्वारा प्रदान की वेन मे एक डिजिटल लेब बनी हुई है चार लैपटाप, एक एलसीडी लगी हुई साथ ही पावर की लिए एक जनरेटर लगा हुआ है। यह सुदूर गाँवों के नागरिकों को डिजिटल इंडिया संदेश और सरकार की सेवाएँ देगी ये वैन आम लोगों के घर में डिजिटल जागरूकता और डिजिटल साक्षरता लाएगी। इस पहल से युवाओ ओर महिलाओ को गांव मे शिक्षा मिल सकेगी।

इस अवसर पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, वीएलई भावना पालीवाल देवगढ़,  सीएससी के आशीष पंवार, दिनेश लूथरा, सीएसआर उपलब्ध करवाने वाली. एचडीएफसी बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।