दिग्विजय सिंह की विवादित चैट वायरल, 370 हटाने की बात पर हमलावर हुई बीजेपी

नई दिल्ली। अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर अपने विवादित बयान से बीजेपी को बैठे बिठाए कांग्रेस के खिलाफ एक मुद्दा दे दिया।

दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस पर चैट के दौरान कथित तौर पर कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने पर विचार करेंगे। यह चैट वायरल होने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी के कई नेताओं ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने क्लब हाउस चैट का एक हिस्सा ट्विटर पर शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘क्लब हाउस चैट में, राहुल गांधी के शीर्ष सहयोगी दिग्विजय सिंह एक पाकिस्तानी पत्रकार से कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे। वास्तव में? यही तो पाकिस्तान चाहता है।

केंद्रीय मंत्रि गिरिराज सिंह, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी वायरल चैट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस और दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया।