दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें, सेवाओं को यादगार बनाएं – मोदी

  • मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 9 महिला कार्मिक पुरस्कृत,
  • जिला कलक्टर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मान,
  • अब हर माह जिला स्तर पर होगा उत्कृष्ट एएनएम, आशा सहयोगिनी एवं एएनएम का सम्मान,

जैसलमेर, आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत जैसलमेर जिले में स्वास्थ्य संकेतक में सुधार तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रेष्ठ एएनएम, आशा सहयोगिनी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हर माह जिलास्तर पर सम्मानित किए जाने के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी की पहल पर सम्मान-प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है।

इसके अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित महिला कार्मिकों को जिलास्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत मंगलवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में आयोजित समारोह में जिले की 9 महिला कार्मिकों को जिला कलक्टर आशीष मोदी ने प्रशस्ति पत्र एवं एक-एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के चैक प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें 3-3 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम एवं आशा सहयोगिनियां शामिल हैं।

इनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में मीना देवपाल( वार्ड नम्बर 14, जैसलमेर शहर), इतया (रासला) एवं सीमा माली(देशान्तरियों का बास, पोकरण) को प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एएनएम प्रमिला(उप स्वास्थ्य केन्द्र बासनपीर दक्षिण), राजेश्वरी (उप स्वास्थ्य केन्द्र मगरा) एवं संजना देवी (उप स्वास्थ्य केन्द्र पानासर) को संस्थागत प्रसव, एएनसी चैकअप, टीकाकरण, कंपाजिट इन्डेक्स आदि में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार आशा सहयोगिनियों मुबारकी (आंगनवाड़ी केन्द्र भारेवाला), लक्ष्मी (आंगनवाड़ी केन्द्र ख्ुाहड़ी) एवं मन्जू (आंगनवाड़ी केन्द्र सुथारों का वास) को समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर आशीष मोदी ने सभी सम्मानित महिला कार्मिकों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की और जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं से जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने के साथ ही इनसे संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं महिलाओं को इनसे अवगत कराने के दायित्वों को भी बेहतर ढंग से निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक एवं सह प्रभारी (नीति) सुभाष विश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक कुमार गोयल, जिला समन्वयक (यूएनएफपी) परमसुख सैनी एवं जिला आशा समन्वयक देवराज आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-आज कह दूं कोई ग़ज़ल ऐसी’ पुस्तक के लिए क़ासिम बीकानेरी को सर्वश्रेष्ठ बुक ऑफ ईयर हिंदी के लिए सम्मान