
जोधपुर। जोधपुर डिस्काॅम की टेलीपरफार्मेस ग्लोबल सर्विस (एफ आर टी) टीम ने उम्मेद अस्पताल में कैंसर मरीजों को कम्बल बांटे।
टेलीपरफार्मेस की एच आर प्रियंका बोराणा ने बताया कि कम्पनी अपने सामाजिक सरोकार के तहत निराश्रित बच्चों को, गरीब व असहायों की सेवा में विभिन्न प्रकल्पों में कार्य कर रही है। इसी के तहत कम्पनी के निर्देशानुसार मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इस सिद्धान्त को प्रतिपादित करते हुए एफआरटी टीम ने कैंसर मरीजों को कम्बल वितरित किये। इस कार्यकम में टीम सदस्य नबी बक्ष, इमरान खान, धीरेन्द्र सिंह ने भी कम्बल वितरित किये वहीं उम्मेद अस्पताल की तरफ से डा हरीश मौर्य, राजेन्द्र घायल व मुकेश चैधरी ने टीम का सहयोग किया।