पंजाब कांग्रेस में मची कलह, हाईकमान की चिंता बरकरार, सोनिया गांधी ने हरीश चौधरी के साथ 2 सेक्रेटरी भी लगाए

पंजाब कांग्रेस में मची कलह पर कांग्रेस हाईकमान की चिंता बरकरार है। सोनिया गांधी ने पंजाब इंचार्ज हरीश चौधरी के साथ 2 सेक्रेटरी भी लगा दिए हैं। जिनमें हर्षवर्धन और चेतन चौहान शामिल हैं। यह दोनों नेता इंचार्ज चौधरी के साथ पंजाब कलह को थामने की कोशिश में जुटेंगे। पंजाब में जल्द चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस जीत की संभावना को देखते हुए हरसंभव कोशिश कर रही है।

इसके अलावा सबसे अहम कैप्टन अमरिंदर सिंह का दांव है। जो अब कांग्रेस छोड़ पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बना चुके हैं। अमरिंदर पंजाब की सियासत के दिग्गज हैं। ऐसे में उनके सक्रिय होने पर कांग्रेस में बड़ी टूट न हो, उसे भी संभालना होगा।

पहले पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू और ष्टरू चरणजीत चन्नी के बीच खुली जंग चल रही थी। सिद्धू एडवोकेट जनरल एपीएस देयोल और डीजीपी आईपीएस सहोता को हटाने की मांग पर अड़े रहे।

इस जिद में उन्होंने चन्नी सरकार के सस्ती बिजली और पेट्रोल-डीजल रेट घटाने के अच्छे फैसलों की भी बखिया उधेड़कर रख दी। हालांकि अब एजी को हटा दिया गया। डीजीपी बदलने के लिए यूपीएससी पैनल का इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में सिद्धू की जिद को मान हाईकमान ने फिलहाल यह जंग थाम ली है।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने आरबीआई की कस्टमर सेंट्रिक पहल के तहत शुरू की गई दो स्कीमों को लॉन्च किया गया