रावत-राजपूत महासभा की बैठक में आशापुरा माता मंदिर निर्माण पर चर्चा

राजसमन्द। राजस्थान रावत राजपूत महासभा और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को महासभा के प्रदेश कार्यालय रावत-राजपूत छात्रावास में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य वित्त आयोग के सदस्य डॉ. लक्ष्मणसिंह रावत, अध्यक्ष महासभा प्रदेशाध्यक्ष पूनमसिंह मोगर रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ महामंत्री प्रधानाचार्य मानसिंह चौहान ने किया। बैठक में संरक्षक मंडल के सान्निध्य में कार्यकारिणी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

जिनमें करमाल चौराहा पर महासभा की जमीन पर आशापुरा माता मंदिर का शिलान्यास, शिरोमणि रावत रत्न मेजर फतेहसिंह रावत के स्मारक की स्थापना और राज्य वित्त आयोग के सदस्य बनने पर डॉ. लक्ष्मणसिंह के अभिनंदन किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त मगरा क्षेत्र में स्थानीय शिक्षक पदस्थापन, प्रतिभा सम्मान समारोह, सामूहिक विवाह, संस्कार शिविर, खेलकूद एवं युवा महोत्सव सहित अन्य विषयों पर निर्णय लिए गए।

सभा में डॉ. रावत ने युवा पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से सबल बनने एवं संस्कारयुक्त समाज के निर्माण पर जोर दिया। प्रदेशाध्यक्ष पूनमसिंह मोगर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने की बात कही।

बैठक में संरक्षक मंडल अध्यक्ष बिरदसिंह खोड़माल, रायपुर प्रधान एवं महिला प्रदेशाध्यक्ष कमला चौहान, मसूदा पूर्व प्रधान नारायणसिंह, भीम पूर्व सरपंच अमरसिंह सूजावत, ब्यावर संभाग अध्यक्ष धन्नासिंह दुर्गावास, चोकडिय़ा सरपंच एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मदनसिंह, कैप्टन बालूसिंह बोरीमादा, व्याख्याता दूदसिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-स्वच्छता, शुद्ध मन और पवित्र विचार ही करते हैं सबका कल्याण : अमितसागर