गुरुद्वारा बुड्ढाजोहड़ में गुल्लक खोलने पर विवाद, देवस्थान विभाग की मौजूदगी में गिनती, 24. 69 लाख रुपए निकले

श्रीगंगानगर। गुरुद्वारा बुड्ढाजोहड़ में गुल्लक खोलने को लेकर सोमवार को दो पक्ष में आपसी विवाद हो गया। विवाद की सूचना मिलते ही एसडीएम अर्पिता सोनी, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल व मुकलावा थाना प्रभारी रामप्रताप मौके पर पहुंचे। मौजूदा कार्यकारिणी ने सोमवार सुबह गुल्लक खोलकर पैसे गिनने का कार्य शुरू किया। इसकी सूचना दूसरे पक्ष को मिली तो उन्होंने पुलिस को अवैध रूप से गुल्लक का ताला तोडऩे सूचना दी।

दोनों पक्षों में तनाव होने के चलते प्रशासन ने देवस्थान विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया। दोनों पक्षों में तनाव के बढऩे पर रायसिंहनगर एसएचओ पुष्पेंद्र सिंह, श्रीकरणपुर सीओ सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहित जैतसर, समेजा, घमूड़वाली व आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया। देवस्थान विभाग के अधिकारियों के पहुंचने पर सुबह 9 से लेकर दोपहर 12 बजे तक गुल्लक खोलकर पैसों की गिनती की गई।

गुल्लक में 24 लाख 69 हजार रुपए निकले। मौजूदा कमेटी पैसे बैंक में जमा कराना चाहती थी जिसको लेकर भी दूसरे पक्ष ने ऐतराज जताया। बाद में पुलिस-प्रशासन की समझाइश पर पुलिस सुरक्षा में रुपए गुरुद्वारा के बैंक खाते में जमा करवाए गए। मुकलावा थाना प्रभारी रामप्रताप ने बताया कि परमजीत सिंह ने एक परिवाद देकर एतराज जताया है कि गुरुद्वारा बुड्ढाजोहड़ प्रबंध समिति के गुल्लक को खोलने की उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई। बिना जानकारी दिए गुल्लक को लिया जबकि उनके पास वैध अधिकार नहीं था।

उन्होंने बताया कि फिलहाल मौके पर जाब्ता तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा प्रबंध समिति अध्यक्ष ने देवस्थान विभाग को प्रार्थना पत्र देकर गुरुद्वारा प्रबंधन में विभिन्न प्रकार के खर्चों का भुगतान करने के लिए गुल्लक को खोले जाने की देवस्थान विभाग को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर देवस्थान विभाग ने विभाग के कर्मचारी की मौजूदगी में 10 नवंबर को बुला खोले जाने की अनुमति दी थी लेकिन 10 नवंबर को यह कार्रवाई निष्पादन नहीं हो पाई। जिस पर सोमवार को यह कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें-राजपुरा हुडान में जलाशय के लिए किसान ने 6400 वर्ग फीट भूमि दान दी, जलाशय बनने से 8 गांवों के 20 हजार लोगों को होगा फायदा