शिविर में ग्रामीणों को बांटे पट्टे, योजनाओं का लाभ दिया

झालावाड़। रायपुर तहसील की हिम्मतगढ़ ग्राम पंचायत में बुधवार को प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत हिम्मतगढ़ द्वारा 85 पट्टे, 16 जॉबकार्ड, 10 पेंशन पीपीओ, 5 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 2 पालनहार, 7 पेंशन आवेदन एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निशुल्क पट्टा जारी किया गया।

वहीं राजस्व विभाग द्वारा 77 नामांतरण, 48 शुद्धियां, 90 राजस्व नकलें, 3 बंटवारे एवं 3 रास्ता प्रकरणों का निपटारा किया गया। शिविर में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, प्रधान सीता कुमारी भील, पूर्व उपजिला प्रमुख भागचंद दांगी, एसडीएम संतोष कुमार मीणा, बीडीओ हनुमान मीणा, तहसीलदार रामनारायण मीणा, नायब तहसीलदार मदन लाल बेतवाल, सरपंच लीला बाई, प्रतिनिधि सत्यनारायण पटेल, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश जैन सहित सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

चौमहला, ग्राम पंचायत मुख्यालय तलावली पर बुधवार को प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे राजस्व विभाग द्वारा 186 नामांतरण, 98 राजस्व अभिलेख खातों का शुद्धिकरण, 6 आपसी सहमति के बंटवारे, 3 रास्ते के प्रकरण का निस्तारण व 7 सीमाज्ञान किए गए। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा दो विशेष योग्यजन शंभूलाल पिता भगवान लाल निवासी बिलावली व शंकरलाल पिता बजेलाल निवासी बिलावली को ट्राई साइकिल तथा शिविर प्रभारी एसडीएम सुरेश कुमार की प्रेरणा से भामाशाह भैरू सिंह द्वारा उमराव सिंह पिता बद्री सिंह निवासी तलावली को स्वचालित ट्राई साइकिल वितरण की गई ।

जावर. सरेड़ी ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में ग्रामीणों ने पेयजल बिजली पेंशन खाद्य सुरक्षा आदि कई समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया और मौके पर ही निस्तारण करवाने की गुहार लगाई। मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, पूर्व विधायक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा, पंचायत समिति प्रधान रामकन्या बाई, सरपंच पवन कुमार मीणा, झालावाड़ जिला उप प्रमुख बैनाथ मौजूद रहे।

मनोहरथाना. ग्राम पंचायत सरेडी में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। विधायक गोविंद रानीपुरिया, पूर्व विधायक कैलाश मीणा, एसडीएम अभिषेक चारण, विकास अधिकारी नरेश कुमार शर्मा, प्रधान रामकन्या बाई, सरपंच पवन मीणा ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-अफीम किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग उठाई, वित्त मंत्री से मिले सांसद दुष्यंतसिंह