एक दिन में 525 पट्टों का वितरण, आज वार्ड 1 व 2 का लगेगा शिविर, कर्मचारी हड़ताल पर

नागौर। 30 अक्टूबर तक चलने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान का शुभारंभ शनिवार को जयपुर से सीएम गहलोत ने किया। नगर परिषद की तरफ से एक दिन में कृषि भूमि पर 525 पट्टे लोगों को वितरित किए, उसमें ज्यादातर वो लोग है जो कृषि भूमि पर मकान बनाकर रह रहे थे। हाथों में पट्टा मिलते ही लोगों के चेहरों पर खुशी लौट आई। प्रशासन शहरों का संग अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम नेहरू पार्क में आयोजित किया।

इस मौके पर विधायक मोहनराम चौधरी, सभापति मीतू बोथरा, उपसभापति सदाकत सुलेमानी, पूर्व सभापति मांगीलाल भाटी के मुख्य आतिथ्य मे पट्टे वितरित किए। इस मौके पर परिषद आयुक्त श्रवण राम चौधरी के नेतृत्व में प्रशासन शहरों के संग अभियान का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में शहर से आए लोग मौजूद रहे।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों व आयुक्त के द्वारा कृषि भूमि पर पट्टे वितरित करने सहित विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, नामांतरण पत्र, भवन निर्माण स्वीकृति जारी की गई। इस मौके पर सभापति मीतू बोथरा ने कहा- शहरों के संग अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन की भूमिका जरूरी है। शिविरों के दौरान पट्टे जारी किए जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद राज लक्ष्मी आचार्य, मांगीलाल भाटी, नवरत्न बोथरा, गोविंद कड़वा, हरिराम जाखड़, ललित लामरोड़, भजन सिंह, अविनाश सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

आज से वार्ड वार लगेंगे शिविर

4 से 30 अक्टूबर तक शहर के नेहरू पार्क परिसर में वार्ड वार शिविर लगेंगे। पहले दिन सोमवार को वार्ड 1 व 2 के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं इसी तरह प्रतिदिन क्रमवार दो-दो वार्डों के शिविर आयोजित होंगे। शिविर में नगर परिषद से जुड़े सभी कार्य हाथों हाथ होंगे।

कुचेरा। शहरों के संग अभियान शिविर में स्थानीय पालिका में अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा, उपाध्यक्ष हाकम अली खान, अधिशाषी अधिकारी रजनीश चौधरी व वार्ड पार्षदों ने 13 पट्टे वितरित किए, जिनमें कृषि भूमि पट्टा एक, नगरीय भूमि निष्पादन नियम 1974 के तहत 10 पट्टे तथा पट्टा नवीनीकरण में दो पट्टे नवीनीकरण कर जारी किए।

गोगेलाव। श्रीबालाजी में शनिवार को प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत समस्त विभागीय कर्मचारी एवं अलग-अलग विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। शिविर की अध्यक्षता एसडीएम सुनील कुमार पंवार ने की। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईपीएस मृदुला सिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी भंवराराम बिश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी दीपक बिट्टू, ग्राम विकास अधिकारी आसाराम सुथार, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मी विश्नोई सरपंच गायत्री स्वामी आदि मौजूद रहे।

मूण्डवा। पालिका में प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन विधायक मोहनराम चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। अधिशाषी अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि शहर में 500 पट्टे देने का लक्ष्य है, जो लोग पिछले कई वर्षों से बिना पट्टों के आवास कर रहे हैं उन्हें सरकार की इस योजना से लाभ मिलेगा। विधायक चौधरी ने इस अभियान के आयोजन में कहा कि यह योजना आम लोगों के लिए है।

भाजपा नेता रमाकांत शर्मा ने सरकार की इस योजना पर सवाल उठाए। शर्मा ने कहा कि सभी कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष अलका कंदोई, उपाध्यक्ष जगदीश मुंडेल, रमाकांत शर्मा, लक्ष्मीनारायण मुंडेल, अधिशाषी अधिकारी सुनील चौधरी, पार्षद आशा शर्मा, सुभाष कंदोई, पार्षद जगदीश गुरु, पार्षद घेवराराम मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-हंगामे के बीच स्टेट ग्रांट के 11 पट्टों का वितरण