कोरोना से बचाव के लिए इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण जारी

ayurvedic kaad distribution
ayurvedic kaad distribution

इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक चूर्ण जयपुर से भिजवाया गया है। आयुर्वेद चूर्ण ग्रामीण होम गार्डन में वितरित किया गया।

जोधपुर। महानिदेशक पुलिस गृहरक्षा राजीव दासोत ने जोधपुर शहर में गत 40 दिनों से कोविड-19 संक्रमण रोकथाम एवं कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में ड्यूटी दे होम गार्ड को इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक चूर्ण जयपुर से भिजवाया गया है।

कमाण्डेट होमगार्ड महेन्द्रसिंह ने बताया कि यह आयुर्वेद चूर्ण ग्रामीण होम गार्डन में वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि सीनियर प्लाटून कमाण्डर सत्यनारायण सिंह देवड़ा व क्वार्टर मास्टर वीरमाराम द्वारा उपकेन्द्र फलोदी, ओसियां, पीपाड़ सिटी व बिलाड़ा के सदस्यों को वितरित किया गया।

कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में ड्यूटी दे होम गार्ड को इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक चूर्ण जयपुर से भिजवाया गया है।

इसी प्रकार कमलादेवी अरोडा की स्मृति में आज नेहरू पार्क के बाहर शिविर लगाकर होम्योपैथी दवा एसएलबी-30 व मास्क का वितरण किया गया। आयोजक जानकीलाल अरोड़ा ने बताया कि कल सोजती गेट गणेश मंदिर के पास सुबह 7.30 बजे से शिविर आयोजित कर हौ योपैथिक दवा एवं मास्क का वितरण किया जाएगा।

957 राशन किट का वितरण- मदर वल्र्ड फाउंडेशन ट्रस्ट व ऑयल अरावली महिला संस्थान ने कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंद लोगों में अब तक 957 सूखे राशन के किट का वितरण करने के साथ हर आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए एक लाख 55 हजार दवाओं की खुराक व 4200 मास्क का वितरण किया।

यह भी पढ़ें-कोरोना: राजस्थान में अबतक 9373 केस

ट्रस्ट की सचिव कला गुर्जर ने बताया वाल्मीकि बस्ती राईकाबाग, रामदेव नगर बनाड़ रोड़, सर्किट हाउस एरिया, बंगाली बस्ती, भदवासिया, रावटी कच्ची बस्ती सूरसागर, जटिया समाज बस्ती मानसागर, ग्राम उजलिया सहित जैसलमेर जिले में भी राशन वितरण करवाया जा रहा है। संस्थान की अध्यक्ष सुनीता साहू व सचिव असीमा बरवा के सानिध्य में जैसलमेर की अनेक ढाणियों में सेवा कार्य जारी है।

अभियान में राणाराम शर्मा, रमेश नाथ, पदमाराम, आरके पंवार, सागर सिंह, भैराराम पंवार, कलमेश, नितू देवी, अरूणा, अलका पुरोहित ने सहयोग दिया। वहीं दवा वितरण में डॉ. धीरेन्द्र, डॉ. विनय मेहरा, डॉ. प्रियंका नरूका, डॉ. किरण सारडा, डॉ. प्रतीक सिंह चौहान, डॉ. एलआर चौधरी सहित अनेक चिकित्सकों ने सेवाएं दी।

काढ़े का वितरण- पालीवाल समाज भवन शिव मंदिर रातानाडा पर आमजन की इम्यूनिटी सिस्टम को सुदृढ़ बनाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। संयोजक गणेश पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम मे 135 लोग लाभान्वित हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवीन केवलिया, दीपक पालीवाल, अमित पाराशर, आकाश पंचारिया, डॉ कृष्ण गोपाल शर्मा, जितेंद्र गौड़, पंडित सुरेश पाराशर ,डॉ रवि शर्मा अभिषेक जोशी, प्रकाश जाखड़, दिनेश जाखड़ व नवनारायण शर्मा ने वितरण में सहयोग दिया।

राशन सामग्री बांटी- शहर के हैंडीक्राट व्यवसायी इंडियन फैक्ट्री के
अनुज लीला, प्रशान्त, हर्षित लीला, नितेश सांखला, अतुल माथुर, विक्रम सिंह, हेमन्त गुर्जर व दीपक उपाध्याय ने कालबेलिया, जोगी और अत्यंत गरीब मजदूरों की झुग्गी-झोपडिय़ों में दौ सौ राशन किट बांटे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देते हुए मास्क भी वितरित किए।

डेजर्ट कूलर भेंट- भारतीय सेवा संस्थान जॉयन्टस वेलफेयर फांउडेशन के राजस्थान फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र गेलङा व यूनिट डायरेक्टर केसी भाटी की उपस्थिति में जॉयन्टस ग्रुप ऑफ आशापूर्णा पाल तथा ब्लू सिटी द्वारा उम्मेद हॉस्पिटल में 6 डेजर्ट कूलर अस्पताल अधीक्षक डॉ रंजना देसाई, डॉ विनय अभिचन्दानी, डॉ इंद्रा भाटी, डॉ हर्षलता व डॉ दलपत सिंह राजपुरोहित को भेंट किए। इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, अशोक मेहता, अशोक जोहरी, अशोक भंडारी, केएल अरोड़ा, दिनेश गुप्ता व नरेंद्र सिंह उपस्थित थे।