राजकीय बालिका विद्यालय में सेनेटरी नेपकिन का वितरण

कोटा। रोटरी क्लब पद्मिनी ने वल्लभवाडी स्थित राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल में शनिवार को सेनेटरी नेपकिन का वितरण शाला की बालिकाओं के बीच किया। क्बल अध्यक्ष नीरजा कोहली ने बताया कि इस मौके पर सहायक प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता उपस्थित रही और उन्होने अपने कर कमलों से 300 सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया। इस मौके पर क्लब सदस्य प्रीति आनन्द व रंजना सेठी व विद्यालय की प्राचार्या रीटा शर्मा व अध्यापिका मौजूद रही।

प्रज्ञा मेहता ने इस मौके पर विद्यालय की बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन के प्रयोग व उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया और पैड का प्रयोग न करने पर संक्रमण से होने वाले खतरे के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होने बताया कि पैड का उपयोग ना करने से विभिन्न प्रकार के रोग पैदा होते हैं और महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसमें संक्रमण जनित व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भी शामिल है। जबकि, नैपकिन के उपयोग से महिलाओं में होने वाली गंभीर से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस मौके पर अध्यक्ष नीरजा कोहली एवं सहायक प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता ने विद्यालय की बालिकाओं को सही व गलत स्पर्श के बारे में बताते हुए कहा कि बालिकाओ के प्रति बढते यौन अपराधों में सही व गलत स्पर्श भी एक विषय है जिसके बारे में बात नहीं कि जाती है अभिभावको एवं अध्यापको को इस विषय पर बच्चों से खुल कर बात करनी चाहिए और उन्हे सही व गलत स्पर्श की सभी परिभाषा समझानी चाहिए।

उन्होने बताया कि बच्चों को ये समझा सकते हैं कि हमारे शरीर में कुछ अंग ऐसे होते हैं जो सब को दिखते हैं परंतु कुछ अंग ऐसे होते हैं जिन्हें सिर्फ और सिर्फ हम देख या छू सकते हैं। उन्हें हम प्राइवेट पार्ट्स कहते हैं। बच्चों को बताएं कि उनके प्राइवेट पार्ट्स कौन से हैं, और बच्चों को ये बताएं कि शरीर के इन हिस्सों को किसी को न छूने दें।

यह भी पढ़े-केरोना से बचाव हेतु व्यवहार में बदलाव ही महत्वपूर्ण- जमीर अनवर