जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने उषा चौमर के निवास पर जाकर सौंपा बधाई पत्र

अलवर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा वर्ष 2020 के पद्मश्री पुरस्कार से अलंकृत अलवर की निवासी श्रीमती उषा चौमर को अलवर शहर में हजूरी गेट स्थित उनके निवास पर जाकर जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्रा सौंप कर सम्मानित किया।

इस दौरान जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कहा कि आपने जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम देशभर में गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान में आपकी भूमिका प्रेरणास्पद है। आपकी मुहिम में जिला प्रशासन का सदैव सहयोग रहेगा।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने चौमर को महिला सशक्तिकरण की मिसाल बताते हुए कहा कि महिलाओं के लिए आप रोल मॉडल हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को पुलिस विभाग में सेवा देने के लिए भी प्रेरित करें।

बातचीत के दौरान ऊषा चौमर ने हर्ष जताते हुए कहा कि जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा घर आकर सम्मानित करने पर बहुत खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर होने के लिए घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि अभिभावक बेटियों को पढने का पूरा अवसर प्रदान करें जिससे वो अपने सपने साकार कर सके। इस दौरान आसपास की बेटियों एवं महिलाओं ने उषा चौमर, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ फोटो खिचवाए।

यह भी पढ़ें-उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले कार्मिक सम्मानित