मत्स्य उत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला कलक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

अलवर । जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कहा कि मत्स्य अंचल की विराट संस्कृति की झलक दिखलाने का प्रयास करने के लिए नवम्बर माह में होने वाले मत्स्य उत्सव को अविस्मरणीय बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

जिला कलक्टर आगामी 25 व 26 नवम्बर को प्रस्तावित मत्स्य उत्सव के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि अलवर में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं अत: मत्स्य उत्सव में अलवर की व्यापक, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करावे।

उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम से कहा कि रूपरेखा तैयार कर मत्स्य उत्सव में साइकिल रैली, परम्परागत खेल, पैडल वोट रेस, द्वीपदान, लोककला संस्कृति कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, ईको टैऊकिंग, मेहन्दी, रंगोली एवं पेन्टींग प्रतियोगिता, पर्यटन स्थनों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सेलिब्रेटी आदि के कार्यक्रम कराने के लिए समय व स्थान निर्धारित करावे।

उन्होंने उत्सव के लिए मत्स्य उत्सव में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी एवं अलवर शहर के साथ पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम करवाने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मत्स्य उत्सव के लोगो का विमोचन किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम राकेश कुमार, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक टीना यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने उषा चौमर के निवास पर जाकर सौंपा बधाई पत्र