वीसी के जरिए जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में गति लाएं

चूरू। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साँवर मल वर्मा ने गुरुवार रात्रि को राजीव गांधी सेवा केंद्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों के साथ मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की और कहा कि व्यक्तिगत रूचि लेकर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाएं।

इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में 13 एवं 20 नवंबर को प्रस्तावित वार्ड एवं ग्राम सभा तथा 14 व 21 नवंबर को प्रस्तावित विशेष अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि ग्राम एवं वार्ड सभाओं के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं को विशेष तौर पर चिन्हित करते हुए यह सुनिश्चित करें कि एक भी पात्रा व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित नहीं रहे।

उन्होंने ग्राम एवं वार्ड सभा के कार्यक्रम तथा कार्मिकों को दी गई जिम्मेदारी के संबंध में फीडबैक लिया और निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि मतदाताओं के आवेदन वोटर हैल्पलाइन एप अथवा एनवीएसपी पोर्टल से यूनिक मोबाइल नंबर से हों ताकि ई-ईपिक डाउनलोड करने में उन्हें दिककत नहीं हो।

जिला कलक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में मतदाता सूचियों की शुद्धता अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, अतएव: मतदाता सूचियों में नाम जोडऩा, हटाना, संशोधित करना आदि समस्त कार्यों को गंभीरता से लें और यह सुनिश्चित करें कि बूथ लेवल अधिकारी तथा बूथ लेवल अभिकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में लगातार बेहतरी आए तथा बेहतर उपलब्धि अर्जित हो।

सीईओ रामनिवास जाट ने स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी और कहा कि जितना हम लोगों को मतदात एवं निर्वाचन को लेकर जागरुक कर पाएंगे, मतदाता सूचियों को अपडेट करने में उतनी ही हमें मदद मिलेगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम लोकेश गौतम ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपखंड अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए और कहा कि निर्वाचन कार्य की मॉनीटरिंग राज्य स्तर से निरंतर हो रही है।

इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और नियमित मॉनीटरिंग कर मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित उपलब्धि अर्जित करें। इस दौरान राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में एसडीएम राहुल सैनी, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, निर्वाचन तहसीलदार गुलाम नबी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, स्वीप प्रकोष्ठ के रमेश कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। सभी पंचायत समितियों में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में संबंधित एसडीएम, नगर निकाय अधिकारी एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक व नैतिकता की पुस्तकों का अध्ययन करें : गौड़