मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिले में मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए सीएमएचओ, पीएमओ सहित सभी नगर निकाय अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को इस संबंध में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 102 लोगों के डेंगू पॉजिटिव पाए जाने की सूचना है। ऐसे में मौसमी बीमारियों के प्रकोप की आशंका को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। अतएव: बचाव एवं उपाय के समुचित उपाय किए जाने की जरूरत है।

उन्होंने जिले में ज्यादा प्रकोप वाले संभावित व चिन्हित स्थानों पर फोगिंग करने, एंटी लार्वल गतिविधियां करने, संबंधित लक्षणों वाले रोगियों का समुचित उपचार करने, जागरुकता गतिविधियों को बढाने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए हैं। इस दौरान सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीएमओ डॉ एफएच गौरी, कमिश्नर अभिलाषा सिंह सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-उर्वरकों की सुचारु आपूर्ति के लिए बैठक, डीएपी की कमी को देखते हुए एसएसपी उर्वरक को बढ़ावा देने की अपील