जिला कलक्टर वर्मा ने किया विजेता बालिकाओं का स्वागत

चूरू। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक निसार अहमद खानने बताया कि 65वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रा (17-19 वर्ष) वर्ग की चूरू जिले की टीम ने चूरू जिले को विजेता एवं उप विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर जिले का नाम रोशन किया है।

19 वर्ष आयुवर्ग में हैण्डबॉल में गंगानगर को 10-17 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया, इसी प्रकार चूरू ने 17 वर्षीय बालिका वर्ग ने सीकर को और फुटवॉल में बाडमेर को हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीती। हॉकी में 17 वर्षीय बालिका वर्ग टीम उप विजेता रही है।

इन विजेता छात्राओं के चूरू आगमन पर 19 वर्षीय हैण्डबॉल विजेता टीम का अभिनन्दन जिला कलक्टर परिसर में माला पहनाकर, तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने किया।

अति जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा निसार अहमद खान, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा संतोष कुमार महर्षि, अति जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सांवरमल गहनोलिया, सांवरमल गुर्जर, रामसिंह सिहाग, अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चूरू खालिद तुगलक, प्रधानाचार्य महात्मा गांधी लोहा अयूब खान, सुरेशचन्द्र न्योल, शिवरा राम मेघवाल, सुमन, प्रिंयका कोच सोनू झारिया दलाधिपति कानाराम, शा. शि. नितु तोमर टीम प्रभारी, शा.शि. श्रवण कुमार सुनील कुमार जांगिड़, नितेश शर्मा, महेन्द्र कुमार ने किया। द्वारा किया गया।

इससे पूर्व विजेता टीम के चूरू आगमन पर जिला शिक्षा अधिकारी निसार अहमद खान, उप जिला शिक्षा अधिकारी धर्मपाल सिंह व रामसिंह सिहाग ने रेलवे स्टेशन पर रात्रि को पहुँच कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

यह भी पढ़ें-जेसीआई कोटा किंग्स कि लोम गर्वनिंग बॉडी की बैठक सम्पन्न