जिला संयोजक जोधपुर (शहर) 75वीं आजादी की वर्षगांठ महोत्सव समिति

जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अमृत महोत्सव जिला संयोजक ओमकार वर्मा के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी राधाकृष्ण बोहरा तात् की पुण्यतिथि पर बुधवार को आयोजित श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया तथा स्वतंत्रता सेनानी परिवार के साथ तात साहेब एवं स्वतंत्रता सेनानियों की याद में दीप प्रज्जवलित किए गए। इस अवसर पर तात पार्क व्यापार संघ ने भी तात साहब के परिवारजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

कार्यक्रम में तात साहेब की पुत्री एवं परिवारजन जिसमें विजयलक्ष्मी पुरोहित, भारती व्यास एवं बालकिशन पुरोहित को गांधी टोपी, शॉल, चूंदडी, सूत की माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक ओमकार वर्मा ने कहा कि जालोरीगेट थाना तथा यहां के आसपास की जमीनों के मालिक तथा धनी परिवार से ताल्लुक रखने वाले बोहरा साहेब गरीब अवाम से जुड़े रहते थे।

कार्यक्रम में जोधपुर शहर जिला जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सईद अंसारी, जेडीए पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा, जिला संयोजक देहात प्रकाश छंगाणी, प्रदीप गांग ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कम्यूनिस्ट पार्टी के गोपीकिशन व्यास ने कहा कि तात साहेब भारतीय साम्यवादी दल राजस्थान शाखा के संस्थापक सचिव थे।

कार्यक्रम में शांतिचंद मेहता, महेश बोडा, डॉ भरत कुमार, प्रो डीएस खींची, अजीत पुरोहित, शांति प्रकाश हर्ष काका, सलीम खान, हेमंत शर्मा, प्रवीण हर्ष, सुरेश शर्मा, रोबिना खान, श्रीमती कांता व्यास, सत्यनारायण परिहार, राकेश कल्ला, नारायणकिशन मुथा, राजू इश्तियाक अली, अनिल गौड़, कुलवंत खन्ना, रोशन सांखला, केशवनाथ जोशी, अशोक शर्मा, सुनिल व्यास, राजेंद्र व्यास, सूरजपाल सिंह, राजेंद्र मेहता, नरेश पुरोहित, राजू खान, ओमप्रकाश विश्नोई, पप्पु विश्नोई, नदीम लाला के अलावा सैंकडों लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर वार्ड नं. 57 दक्षिण के पार्षद प्रतिनिधि इलियास मोहम्मद के नेतृत्व में मौहल्ला विकास समिति ने भी स्वतंत्रता सेनानी परिवार को सम्मानित किया। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग में शहर विधायक मनीषा पंवार ने राधाकृष्ण बोहरा के तात पार्क का जीर्णाेद्धार एवं उद्यान विकास की घोषणा की।

यह भी पढ़ें-कोरोनाकाल में सफाई कर्मियों के महत्व को सभी ने समझा – संजय यादव