जिला औषधि भण्डार को मिले 100 ऑक्सीजन कन्संटेटर

हनुमानगढ़। कोविड संक्रमण के प्रचार को रोकने, संक्रमण की शृंखला को तोडऩे, कोविड के कारण होने वाली जनहानि को न्यूनतम किए जाने, तीसरी लहर को रोकने व सीमित करने तथा घर पर ही कोविड-19, सिलिकोसिस एवं अन्य रोगों के मरीजों को उनकी मेडिकल स्थिति के अनुसार मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर जिला औषधि भण्डार में ऑक्सीजन बैंक स्थापित कर दिया गया है।

इसके लिए निदेशालय से पांच लीटर क्षमता के 100 ऑक्सीजन कन्संटेटर जिला औषधि भण्डार को मंगलवार शाम प्राप्त हो गए हैं। जिला औषधि भण्डार के जिला समन्वयक अधिकारी डॉ. कुलदीप बराड़ ने बताया कि जिले में 100 ऑक्सीजन कन्संटेटर आने के बाद ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर अब ऑक्सीजन कन्संटेटर घर पर उपयोग करने के लिए उपलब्ध हो सकेगा।

यह भी पढ़ें- आज्ञा का पालन करना ही सबसे बड़ा धर्म : साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा