जिला पर्यावरण समिति सिरोही ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया

जिला पर्यावरण समिति सिरोही ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया विजेता जूनियर व सीनियर होंगे स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र से पुरुस्कृत जिला पर्यावरण समिति सिरोही ने राजकीय विशिष्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय (बाल मंदिर) सिरोही में विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया। रेंजर चुन्नीलाल पुरोहित के अनुसार अध्यक्ष जिला पर्यावरण समिति सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद तथा डी.एफ.ओ. पी.सी. कुमावत सदस्य सचिव के मार्गदर्शन में समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में डीएफओ पी.सी. कुमावत, ए.सी.एफ सुनील गुप्ता, स्काउट सी.ई.ओ. नरेन्द्र कुमार खोरवाल, विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के संयोजक गोपालसिंह राव  तथा प्रधानाध्यापक दलपत राज खत्री का आथित्य रहा।

समारोह को डीएफओ पीसी कुमावत ने संबोधित करते हुए विश्व की आर्द्र भूमि के महत्व तथा उपयोगिता के बारे में बताया। विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के संयोजक गोपालसिंह राव ने विश्व की आर्द्रभूमि, रामसर अधिवेशन, विश्व, भारत तथा राजस्थान के रामसर क्षेत्रों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। एसीएफ सुनील गुप्ता ने जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन और आर्द्रभूमी तथा जल आदि विषय पर प्रकाश डाला। गाइडर श्री इंदिरा खत्री ने विश्व आर्द्रभूमि की उपयोगिता एवं संरक्षण संवर्धन के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में निबंध तथा प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर वर्ग में आयोजित हुई। स्काउट सीईओ नरेन्द्र खोरवाल के मार्गदर्शन मे आयोजित परीक्षा के निर्णायक श्रीमती इन्द्रा खत्री, वर्षा त्रिवेदी, गोपालसिंह राव, अमितसिंह दिओल, मीना विश्नोई रहे। निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम निकिता कुमारी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही, द्वितीय कोमल शेख राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही।

निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम अशोक कुमार राजकीय महाविद्यालय सिरोही तथा संयुक्त रूप से द्वितीय गौरव मिस्त्री राजकीय महाविद्यालय शिवगंज, खेताराम मीणा राजकीय महाविद्यालय शिवगंज तथा तृतीय गोविंद कुमार राजकीय महाविद्यालय शिवगंज रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम जानवी कलावंत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही, द्वितीय प्रियंका सांगला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही स्वरूपा पुरोहित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही, निबंध सीनियर वर्ग में प्रथम अशोक कुमार राजकीय महाविद्यालय सिरोही, द्वितीय लक्ष्मण कुमार राजकीय महाविद्यालय शिवगंज तथा तृतीय चेतना शर्मा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही रही तृतीय स्थान पर राजेश्वरी राजकीय महाविद्यालय शिवगंज रही।प्रतियोगिता मे स्काउट, गाइड, रोवर तथा रेंजरों ने भाग लिया।

ये भी पढ़े: रतनगढ़ में पुलिस ने 1 करोड़ की ज्वैलरी और 10 लाख कैश पकड़ा

कार्यक्रम में सहायक वनपाल श्रीमती मीना विश्नोई प्रमिला प्रजापत, वनरक्षक मोनिका माली, भंवरलाल मालीं सहायक वनपाल, एनएसएस की श्रीमती वर्षा त्रिवेदी, पीएफए के सचिव अमित सिंह देओल ने सहयोग किया। कार्यक्रम का मंच संचालन गोपालसिंह राव तथा अमित सिंह दयोल ने किया। संस्था प्रधान दलपत राज खत्री ने सभी अतिथियों का आभार जताया। सीनियर व जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पारितोषिक तथा जिला कलेक्टर के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र देकर नवाजा जाएगा।