संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने किया शिविरों का निरीक्षण

अधिकतम लोगों को पहुंचाए अधिकतम लाभ

बाड़मेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान मौके पर ही अधिकतम लोगो को राहत दिलाने की प्राथमिकता के साथ बुधवार को जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा तथा जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर की सुरा, रामसर के सुवाड़ा तथा चौहटन के मते का तला ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।

अभियान के अंर्तगत सुरा में निरीक्षण के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी साथ रहे। ग्राम पंचायत सुरा में आयोजित शिविर के निरीक्षण के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जाए। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार की अभिनव पहल प्रशासन गाँवो के संग अभियान आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है।

सुरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में वर्षो से लंबित शमशान घाट की जमीन का आवंटन हुआ, ग्रामीणों की मांग एवं विधायक के निर्देशों पर सुरा जागीर सब सेंटर में एएनएम का पदस्थापन हुआ, तीन वर्ष से रुके हुए नामांतरण की स्वीकृति, आबादी भूमि में 50 आवासीय पट्टो के वितरण सहित विभिन्न कार्य सम्पादित किए गए।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा ने पट्टों के प्राप्त आवेदनों को शिविर के दौरान निपटाने तथा हाथों-हाथ पट्टे शिविर में ही उपलब्ध कराने को कहा। उन्होनें विभिन्न विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़े कार्यों के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर शिविर में ही निस्तारित करने को कहा। उन्होनें कहा कि अगर कोई कार्य उसी दिन किया जाना संभव न हो तो अधिकतम आगामी तीन दिनों में उस कार्य को पूर्ण कर सूचित करने को कहा।

इस अवसर पर उन्होनें शिविरों में हेल्प डेस्क पर लगे कार्मिकों से आमजन को संवदेनशील रवैया अपनाकर सम्पूर्ण जानकारी देने को कहा। उन्होनें कार्मिकों से सवाल जवाब के माध्यम से विभिन्न परिस्थितियों में की जाने वाली प्रतिक्रियाओं का अवलोकन किया। उन्होनें कहा कि हेल्प डेस्क पर आने वाले अनपढ़ व्यक्ति से किस तरह व्यवहार कर उसे सही जानकारी उपलब्ध करवाई जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।

इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभिन्न विभाग के कार्मिकों को उनके विभाग से जुड़े कार्यो में बारे में आमजन को शिविर के दौरान जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि ऐसे कार्य जिनमें आवेदन ऑनलाईन किया जाना है, उसमें ऑनलाईन आवेदन करने में आवेदनकर्ता की पूर्ण मदद की जाए। उन्होने सक्रिय रहते हुए अपने क्षेत्र में आयोजित शिविर में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े- विधायक जोधपुर मनीषा पँवार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में कच्ची बस्ती नियमन को लेकर जेडीए एवं निगम आयुक्त से की वार्ता