संभागीय आयुक्त ने ग्राम खिडौरा में की जनसुनवाई

धौलपुर। जिले के बसेड़ी उपखण्ड के ग्राम खिडौरा में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजन हुआ। संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल एवं जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जनसुनवाई के दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की आमजन तक सुलभ पहुँच सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,पालनहार वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों की स्थिति सुधारने, खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण, राशन वितरण की व्यवस्था करवाने, कोविड टीकाकरण करने सम्बन्धी निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने आमजन से कहा कि सभी जागरूक रहकर राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाये। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, एसडीएम बसेड़ी सुभाष यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-विधायक दीप्ति ने प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया