संभागीय आयुक्त ने किया संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

चूरू। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने बुधवार को जिले में चूरू, राजगढ़, तारानगर एवं सरदारशहर में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया।
इस दौरान संभागीय आयुक्त ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम से फॉर्म 6, 7, 8 एवं फॉर्म 8 के बारे में जानकारी ली और कहा कि प्रपत्र 1 से 8 तक की समीक्षा करें और किसी प्रकार की विसंगति पाई जाती है चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करें।

मेहरा ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्त्वपूर्ण कार्य है, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी इस कार्य को पूरी गंभीरता से संपादित करें। एसडीएम राहुल सैनी ने प्राप्त आवेदनों की जानकारी दी।

तारानगर निरीक्षण के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मोनिका जाखड़ ने बताया कि नाम जोड़ने के लिए 7496 आवेदन, नाम हटाने के लिए 1883 आक्षेप, संशोधन के लिए 2025 तथा स्थानांतरण के लिए 103 प्राप्त आवेदनों प्राप्त हुए हैं।

संभागीय आयुक्त ने प्राप्त आवेदनों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। राजगढ़ में एसडीएम पंकज गढ़वाल ने प्राप्त आवेदनों और निस्तारण के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें-एमवीसी स्कूल में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन