संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक सम्पन्न

संभागीय आयुक्त ने जिला एवं उपखण्ड स्तर पर नियमित बैठकें करने के निर्देश दिए

उदयपुर। संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक बुधवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में आयुक्तालय सभागार में हुई। संभागीय आयुक्त ने समितियों के सुचारू संचालन के लिए वित्तीय सहायता तथा जिला तथा उपखण्ड स्तर स्तरीय समितियों के गठन करने, संबंधित विभागीय अधिकारियों का आमुखीकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही आगामी प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत जन सामान्य में अधिकाधिक प्रचारित कराने व जिला एवं उपखण्ड स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिये।

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एल.एन. मंत्री ने कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ संबंधी समितियों के गठन की बात कही तथा महिला सुरक्षा एवं कानूनों से संबंधित प्रचार सामग्री के विकास एवं प्रतिवेदनों की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए। बैठक में एसपी डॉ.राजीव पचार ने जिले में महिलाओं की सुरक्षार्थ किये गये कार्यों एवं नवाचारों के बारे में जानकारी दी और महिला संबंधित कानूनों की अनुपालना करवाने की बात की।

समिति के सदस्य सचिव महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि असंगठित क्षेत्र एवं अनौपचारिक रूप से कार्यरत महिलाओं के साथ कार्य स्थल पर होने वाली हिंसा या दुव्र्यवहार के प्रकरणों के निस्तारण और जागरूकता के लिए अपीलीय क्षेत्राधिकारी के लिए जारी निर्देषों के अनुसार संभाग स्तरीय समिति का गठन किया गया है वहीं राज्य सरकार की जनघोषणा की अनुपालना में उपखण्ड, जिला एवं संभाग स्तरीय महिला समाधान समितियों का गठन किया गया है।

बैठक में संभाग स्तरीय समिति में बतौर सदस्य नियुक्त एमपीयूएटी की गायत्री तिवारी और यूनिसेफ सलाहकार सिंधू बिनुजीत ने भी कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा एवं शिकायतों के निवारण के संबंध में अपने विचार रखे। बैठक में उद्योग महाप्रबन्धक मंजू माली, संयुक्त श्रम आयुक्त पीपी शर्मा भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त