रेलवे स्टेडियम में मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

जोधपुर रेल मंडल पर गणतंत्र दिवस की 71 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री
गीतिका पाण्डेय द्वारा रेलवे स्टेडियम जोधपुर में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, जिला रोवर्स, सेन्ट जोन एम्बुलेन्स द्वारा सलामी दी गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार समारोह 26 जनवरी 2021 को प्रात: 09.00 बजे रेलवे स्टेडियम में गरिमामय तरीके से मनाया गया । इस अवसर पर जोधपुर रेल मंडल के अधिकारीगण, कर्मचारी व उनके परिवारजन, मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान के पश्चात् मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा रेलवे सुरक्षा बल, जिला रोवर्स, सेन्ट जोन एम्बुलेन्स परेड़ का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात् मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री पाण्डेय ने उपस्थित रेलकर्मियों व सम्मानित अतिथियों को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक श्री आनन्द प्रकाश का गणतंत्र दिवस संदेश पढकर सुनाया।

सुश्री पाण्डेय ने अपने उद्‌बोधन में जोधपुर रेल मंड़ल की विभिन्न उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि जोधपुर रेल मंडल का कार्य निष्पादन उच्चकोटि का रहा है| जोधपुर मंडल को उत्तर पश्चिम रेलवे में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिये शील्ड मिलाना इस बात को साबित करता है कि इस मंडल के सभी अधिकारी और कर्मचारी कर्मठता ईमानदारी और निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। रेलकर्मियों द्वारा इतना अच्छा प्रदर्शन करने में उनके परिवारजन ने अच्छा माहौल प्रदान करके अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने जोधपुर रेल मंडल द्वारा चलाये जा रहे “पशुधन बचाओ” अभियान की सफलता में सभी के योगदान की सराहना करते हुए इस अभियान की सफलता के लिये सतत रुप से कार्य करने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े: मानवता की सेवा ईश्वर की आराधना – राज्यपाल

मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा तीन रंगों के बैलून छोडे गये। इस अवसर पर आयोजित् कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण द्वारा मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा समारोह के सफल आयोजन के लिये स्वीकृत किये गये पुरस्कारों की घोषणा की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण समिति के द्वारा अध्यनरत मेधावी छात्राओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम जानने के बाद उन्हें फल भेंट किये गये ।