चित्रकारिता की अद्भुत प्रतिभा के धनी जीशान खान का डीएम ने बढ़ाया हौंसला

प्रतिभा को आगे बढ़ने से कोई भी बाधा नहीं रोक सकती-डीएम

धौलपुर। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है। जरूरत है प्रतिभाओं को मौका देने की। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल धौलपुर जिले की ही नहीं किसी भी क्षेत्रा की प्रतिभाओं की सराहना करते पीछे नहीं रहते। जिले की कई बेनाम प्रतिभाओं को किसी न किसी माध्यम से तलाशकर उन्हें उनकी मंजिल तक आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करने का कार्य करते रहे है।

कई प्रतिभाओं को रोजगार की राह मिली है। इसी क्रम में एससीईआरटी उदयपुर द्वारा आयोजित चित्राकला प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मदीना कॉलोनी निवासी शौकत अली खान के पुत्रा जीशान खान को जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बेहतरीन चित्रकारी के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी है। जीशान खान ने जिला कलक्टर को उनका हालही का फोटो पेंसिल स्कैच बनाकर भेंट किया जिसे देखकर जिला कलक्टर बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि फोटो बनाना चित्राकार के लिए आसान हो सकता है लेकिन बिलकुल हूबहू प्रतिकृति बनाना बड़ा दुष्कर कार्य है।

लेकिन जीशान खान के द्वारा जो चित्र बनाया गया है उसमें उत्कृष्टता समाहित है। जीशान के पिता पैसे से सरकारी स्कूल उच्च प्राथमिक विद्यालय कामरेकापुरा में शिक्षक के पद पर है। पुत्रा के द्वारा चित्रकारी की कला को उन्होंने हमेशा प्रोत्साहित किया है। उन्होंने जिला कलक्टर द्वारा पुत्र को दिये गए उत्साहवर्धन के लिए शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि 2018 में उदयपुर में राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।

ग्वालियर के आईटीएम ग्लोबल स्कूल की ओर से आयोजित राजस्थान पत्रिका के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से आयोजित सृजनात्मक प्रतियोगिता 2018-19 में प्रथम स्थान,जिला धौलपुर शरद महोत्सव में लगातार तीन साल से प्रथम स्थान से सम्मानित, स्काउट गाइड प्रतिभा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम स्थान, राजस्थान दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान सहित कई अन्य राज्यों व जिलों में आयोजित प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन किया है।

उनके द्वारा कई स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति, दहेज प्रथा, बाल विवाह रोकथाम सहित अन्य जागरूकता पैदा करने संबंधित पम्पलेट्स में चित्रांकन किया गया है। ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। नगर निगम ग्वालियर में भी उनके द्वारा बनाई गई जागरूकता पोस्टर को जगह दी गई है। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा, जीशान खान के पिता शौकत अली खान, शिक्षक जाकिर हुसैन, परवेज खान, व्याख्याता भगवान सिंह मीना सहित कई अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने किया शिविरों का निरीक्षण