शिविर में लोगों के कार्यों को पेडिंग न रखें, मौके पर ही समाधान करें : गुप्ता

भरतपुर। ग्राम पंचायत बारहमाफी में प्रशासन गांव के संग शिविर एसडीएम राजीव शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शिविर का निरीक्षण कर परिवादियों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिविर में आमजन का कार्य मौके पर करें। कार्यो को पेडिंग ना रखे। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने शिविर में आए ग्रामीणों से बातचीत कर शिविर में हो रहे कार्यो के बारे में जानकारी लेकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मौके पर ही एक महिला के बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिलाने के लिए सत्यापन करवाकर नाम जुड़वाया तथा एक उपभोक्ता का मीटर बदलवा कर एक अन्य उपभोक्ता का बिजली बिल सही करवाया गया। शिविर में एसडीएम राजीव शर्मा ने राजस्व से संबंधित मामलों की सुनवाई गई। शिविर में 176 लोगों ने पट्टे के लिए आवेदन किए। जिस पर मौके पर मौजूद 22 लोगों को पट्टे वितरित किए। शिविर में 5 पेंशन, 3 जन्म प्रमाण पत्र, 1 मृत्यु प्रमाण पत्र, 2 विवाह पंजीयन, 5 मनरेगा कार्ड, 8 श्रमिकों के खातों का अपडेशन, 264 मनरेगा श्रमिकों के मोबाइल अपडेशन आदि कार्य किए।

तुहिया गांव में अभियान का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार

रारह. ग्राम तुहिया में सेवर बीडीओ की कार्यशैली की वजह से नाराज सरपंच निर्मला देवी के साथ पंचों ने राजीव सेवा केन्द्र पर ताला लगाकर शिविर का बहिष्कार किया। जब तहसीलदार पहुंचे तो उन्हे केंद्र पर ताला मिला और सरपंच व पंच प्रदर्शन कर रहे थे। एसडीएम देवेन्द्र परमार ने सरपंच, पंचों के साथ समझाइस की, तब शिविर सुचारू रूप से लग पाया। तुहिया सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने बताया कि सेवर बीडीओ की कार्यशैली सही नहीं होने की वजह में विकास कार्य ठप्प पड़े हुए है।

कलेक्टर ने थानाडांग में प्रशासन गांवों के संग अभियान का किया निरीक्षण

वैर. 18 परिवारों को पट्टे जारी किए गए – ग्राम हतीजर में प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें 18 परिवारों को पट्टे जारी किए गए। जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण के छह व्यक्तियों के प्रमाण पत्र दिए। 50 परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय में चयनित किया गया। नरेगा के अंतर्गत कुल 8 नवीन जॉब कार्ड जारी किए, 800 जॉब कार्डों का सत्यापन, 218 मोबाइल नंबर अपलोड, 7 श्रमिकों के खाता अपडेशन की कार्रवाई की गई। शिविर का निरीक्षण विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया व तहसीलदार राजेश मीणा ने किया। इस अवसर पर धनेश कुमार सैनी, मान सिंह, रूप सिंह, प्रीतम, होरी लाल, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे। इधर नपा वैर द्वारा आयोजित शिविर का स्वायत शासन विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव पांडे ने निरीक्षण किया तथा शिविर से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

बयाना. गांव थानाडांग में प्रशासन गांवों के संग अभियान का जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए। दोपहर बाद करीब 3:30 बजे शिविर में पहुंचे कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने अधिकारियों से कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए समीक्षा की। शिविर में कैंप प्रभारी एसडीएम विनीता स्वामी ने 36 ग्रामीणों को उनके मकानों के स्वामित्व संबंधी पट्टे प्रदान किए। वहीं दो लोगों को पेंशन जारी की गई तथा 5 लोगों को रोडवेज के सीनियर सिटीजन पास दिए।

इसके अलावा 10 जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में तहसीलदार गिर्राज प्रसाद बंसल, बीडीओ लखन सिंह कुंतल, बीसीएमओ डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, एईएन विवेक शर्मा, देवेंद्र शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे। डीग. उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी तत्परता के साथ आमजन के कार्य शिविर में पूरे करें। अधिकारियों को ऐसी व्यवस्था बनानी होगी जिसमें आमजन से जुड़ी हर समस्या का निस्तारण एक छत के नीचे बैठकर हो सके, जिससे आमजन को किसी भी कार्य के लिए अधिकारियों के चक्कर न लगाने पडें। ग्राम विकास अधिकारी प्रेमलता अग्रवाल ने बताया कि शिविर में अधिकारियों की ओर से 23 पट्टे वितरित किए गए। साथ ही 2 मृत्यु प्रमाण पत्र, एक लाभार्थी को खाद्य सुरक्षा का लाभ सहित अन्य योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया गया।

यह भी पढ़े-राज्य सेवा के दौरान अपनी निष्ठा और व्यवहार से सम्मान पाता है व्यक्ति