गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम, बुधवार के दिन ना करें ये गलतियां

गणेश पूजा

सनातन धर्म में भगवान गणेश की पूजा शुभ और मांगलिक कार्यों में सर्वप्रथम करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश की उपासना विधिपूर्वक करने से आय, सुख और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है। साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मितला है। इसके अलावा बुधवार व्रत करने से सभी तरह के संकट दूर होते हैं। मान्यता है कि इस दिन कुछ गलतियों को करने से जातक को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि बुधवार के दिन किन कार्यों को करने से बचना चाहिए? गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम, बुधवार के दिन ना करें ये गलतियां

भूलकर न करें ये कार्य

गणेश पूजा
गणेश पूजा

सनातन धर्म में पूजा-पाठ के दौरान काले रंग के वस्त्र को धारण करना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए इस दिन पूजा के समय काले रंग वस्त्र न पहनें, क्योंकि इसका असर वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है। बुधवार को हरे और पीले रंग के वस्त्र को पहनना शुभ माना जाता है।
बुधवार के दिन किसी से पैसों से जुड़ा लेन-देन नहीं करना चाहिए। साथ ही किसी को उधार देने से बचना चाहिए, क्योंकि बुधवार का संबंध बुध ग्रह से भी माना गया है। इसलिए इस कार्य को करने से जातक को जीवन में बुरे परिणाम का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा बुधवार के दिन किसी से अपशब्द नहीं बोलने चाहिए और किसी से वाद-विवाद भी नहीं करना चाहिए।
मान्यता है कि बुधवार की पूजा में भगवान गणेश की आरती न करने से पूजा सफल नहीं होती है। इसलिए नीचे दी गई इस आरती को जरूर करें।

यह भी पढ़ें : राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश की वैश्विक स्तर पर बढ़ेगी साखः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा