बारहवीं के बाद कर लें ये डिप्लोमा छट-पट मिलेगी नौकरी

डिप्लोमा
डिप्लोमा

कई बार हालातों की वजह से तो कई बार अपनी इच्छा से लेकिन कुछ कैंडिडेट्स को 12वीं के बाद ही नौकरी करनी पड़ती है। ये विचार मन में आते ही पहला सवाल ये उठता है कि इतनी कम एजुकेशन के साथ कोई काम मिलना मुश्किल है और मिल भी गया तो सैलरी अच्छी मिलना नामुमकिन है।

अगर आप भी इसी कैटेगरी के हैं जिसे 12वीं के बाद काम की तलाश है लेकिन नहीं जानते कि आपके लिए क्या ऑप्शन उपलब्ध हो सकते हैं, तो इन विकल्पों पर डालिए एक नजर। अपनी रुचि और क्षमता के मुताबिक चुनाव कर सकते हैं। हम यहाँ कुछ ऐसे ही डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं। इन डिप्लोमा कोर्सेज को करने के बाद आपके पास रोजगार के कई विकल्प तुरंत ही खुल जायेंगे। इन कोर्सेज को करने के बाद आप इन क्षेत्रों में अपने सफल कैरियर का निर्माण कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन फार्मेसी (डीफार्मा)

डिप्लोमा
डिप्लोमा

डीफार्मा कोर्स 2 वर्षीय होता है। इसको करने के लिए उम्मीदवार ने 12 कक्षा पीसीएम या पीसीबी से उत्तीर्ण किया हो। कई संस्थान इस कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देते हैं तो कई कॉलेजेस में मेरिट के आधार पर भी प्रवेश दिया जाता है। यह कोर्स करने के बाद आपको विभिन्न मेडिसिन कंपनियों में तुरंत ही नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा आप इस कोर्स को करके खुद का मेडिकल स्टोर या दवाइयों की कंपनी खोल सकते हैं।

होटल मैनेजमेंट

12वीं के बाद आप डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए होटल, क्लब, रेस्टोरेंट, क्रूज जहाज, किचन मैनेजमेंट में नौकरी की भरमार होगी। इसके साथ आप नौसेना में हॉस्पिटैलिटी सर्विस और एयरलाइन कैटरिंग के क्षेत्र में भी कैरियर संवार सकते हैं। उच्च पदों पर पहुंचने के लिए आप होटल मैनेजमेंट में स्नातक करके और भी क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

कंप्यूटर साइंस

वर्तमान समय में कोई भी कार्य कंप्यूटर के बिना असंभव होता है। बड़े-बड़े काम कंप्यूटर पर एक कमांड के जरिये कंट्रोल किए जाते है। अगर आपका पसंदीदा विषयों में से कंप्यूटर है तो आप 12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कर सकते हैं। इस क्षेत्र में डिप्लोमा करने के बाद आपको विभिन्न आईटी, सीएस एवं एमएनसी कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल सकती है।

एनीमेशन

12वीं के बाद आप एनीमेशन में डिप्लोमा करने के पश्चात इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं। इस डिप्लोमा कोर्स को करने के पश्चात् आपके पास फिल्म प्रोडक्शन हाउस, टीवी चैनल, ऐड एजेंसी, गेम इंडस्ट्री, डिजिटल मेकिंग फिल्म प्रोडक्शन हाउस, पोस्ट प्रोडक्शन हाउस, वेब इंडस्ट्री आदि क्षेत्रों में रोजगार के बहुत से विकल्प उपलब्ध होंगे। इसके साथ आप इस क्षेत्र में फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : गूगल और कॉफी हैं इस गांव के लोगों के नाम