घरेलू उड़ानों की शुरुआत 25 मई से, अभी चुनिंदा उड़ाने ही होंगी शुरू

उड़ाने, flights
उड़ाने, flights

घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू होंगी। शुरुआत में कुछ ही उड़ानें संचालित होंगी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, हम हालात का जायजा लेंगे।

नई दिल्ली। देश में 62 दिनों के बाद 25 मई से घरेलू उड़ानों की शुरुआत होगी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा, घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू होंगी। शुरुआत में कुछ ही उड़ानें संचालित होंगी। हम हालात का जायजा लेंगे।

यह भी पढ़ें-उड़ान सेवा सरकार के निर्णय पर निर्भर: हरदीप सिंह पुरी

इसके बाद लाइट्स बढ़ाई जा सकती हैं। सभी एयरपोर्ट्स और एयरलाइन कंपनियों को 25 मई से ऑपरेशंस शुरू करने के बारे में बताया जा रहा है। देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 2& मार्च और घरेलू उड़ानें 25 मार्च से बंद हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीच की सीट खाली रखना ठीक नहीं है। अगर बीच की सीट खाली रखी जाती है तो भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा। ऐसा करने पर टिकट की कीमत में && प्रतिशत की बढ़ोतरी भी करनी होगी।

घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू होंगी

यात्रियों के आवागमन के लिए अलग से एसओपी जारी होगा: पुरी पुरी ने कहा कि मंत्रालय यात्रियों के आवागमन के लिए अलग से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी करेगा। हालांकि, इससे पहले 12 मई को मंत्रालय ने इस एसओपी का ड्राफ्ट जारी कर एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स से सुझाव मांगे थे।

घरेलू उड़ानें शुरुआत में कुछ ही उड़ानें संचालित होंगी।

उड्डयन मंत्रालय ने पिछले दिनों कंपनियों को टिकटों की बुकिंग नहीं करने के लिए कहा था। लॉकडाउन फेज-4 में उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। स्टेटिस्टा के मुताबिक, देश में हर महीने औसतन 1.& करोड़ और सालाना 14 करोड़ यात्री घरेलू उड़ानों में सफर करते हैं। 2019 में देश में करीब 7 करोड़ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सफर किया।