एयरटेल की जयपुर राइट्स के लिए डोर स्टेप सर्विस, घर बैठे लीजिए सिम कार्ड

airtel door step facility
airtel door step facility

जयपुर। देश की सबसे बड़े दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक, एयरटेल ने जयपुर के अपने ग्राहकों को उनके डोर स्टेप पर अपनी विभिन्न सेवाओं की सुविधा दे रहा है। ये पहल वायरस को फैलने से रोकने तथा लोगों को घर पर सुरक्षित रहने के लिए प्रोत्साहित करने में मददगार रहेगा।

एयरटेल एक सुरक्षित वितरण प्रणाली के अंतर्गत ग्राहकों के घर पर सिम कार्ड उपलब्ध करवाएगा। साथ ही बिना किसी बाधा के इस अनिश्चितता के समय के दौरान सभी से जुडऩे के लिए ब्रॉडबैंड और डीटीएच भी उपल ध कराएगा।

एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा-हमें आपके घर आकर बेहद खुशी होगी

इसके साथ ही शहर में अधिकांश रिटेल स्टोर अब विभिन्न स्थानों में खुल रहे हैं। ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए एयरटेल के सीईओ, गोपाल विट्टल ने कहा, यदि आप अपने घर पर सेवा लेना पसंद करते हैं, तो हमारे पास भी ये सुविधा है और हमें आपके घर में आकर बेहद खुशी होगी।

यह भी पढ़ें-एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने 25 लाख उपयोगकर्ताओं को बैंकिंग सेवा प्रदान की

चाहे आपके दरवाजे पर सिम कार्ड पहुंचाना हो या ब्रॉडबैंड या डीटीएच की स्थापना, हम यह सब कर सकते हैं एयरटेल की सभी टीमों को सुरक्षित वितरण प्रणाली के अनुरूप प्रशिक्षित किया गया है