डाॅ.कृति भारती को राष्ट्रीय युगान्तर अवाॅर्ड से नवाजा

Dr kriti bharti conferred with national yugantar award
Dr kriti bharti conferred with national yugantar award

एमएस विवि बडौदा के राष्ट्रीय युवा महोत्सव में किया सम्मानित, बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की मुहिम के लिए सम्मान

जोधपुर। सूर्यनगरी के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डाॅ.कृति भारती को महाराजा सयाजी विश्वविद्यालय बडौदा की मेजबानी में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 में राष्ट्रीय युगान्तर अवाॅर्ड से नवाजा गया।

डाॅ.कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की अनूठी साहसिक मुहिम के लिए सम्मानित किया

महाराजा सयाजी विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप एंड गवर्नेंस की मेजबानी में राष्ट्रीय युवा महोत्सव युगान्तर 2020 का आयोजन किया गया। जिसमें विविध क्षेत्रों में कार्य कर सामाजिक बदलाव में योगदान करने वाली विषिष्ट प्रतिभाओं को राष्ट्रीय युगान्तर सम्मान से नवाजा गया। महोत्सव में सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डाॅ.कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की अनूठी साहसिक मुहिम के लिए हम में है हीरो श्रेणी में राष्ट्रीय युगान्तर अवाॅर्ड 2020 से विवि के सीनेट व सिंडीकेट सदस्य सत्येन कुलाभकर ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, यूएसए के जाइडेक्स इण्डस्ट्रीज के डाॅ.अजय रांका, डीआईसीसीआई के सलाहकार गुरूप्रकाश, इंडिया फाउंडेशन के प्रशासनिक प्रभारी सुदर्शन रामभद्रन,आईएलजी निदेशक डाॅ.रीना भाटिया,सीनेट व सिंडीकेट सदस्य जिगर इनामदार सहित कई शख्सियतें मौजूद थीं। 

उल्लेखनीय है कि डाॅ.कृति भारती ने देष का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी पहल की थी। डाॅ.कृति ने अब तक 40 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और हजारों बाल विवाह रूकवाए हैं। जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकाॅड्र्स, वल्र्ड रिकाॅर्ड्स इंडिया, इंडिया बुक आॅफ रिकाॅड्र्स व अन्य कई रिकाॅड्र्स में शामिल किया गया। डाॅ.कृति की मुहिम को सीबीएसई पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया।

डाॅ.कृति भारती को अन्तर्राष्ट्रीय टेफ्ड मैग्जीन की टाॅप रैंकिंग, अन्तर्राष्ट्रीय संगठन गल्र्स नाॅट ब्राइट की ओर चेंज मेकर सम्मान, लंदन में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान, बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल होने के अलावा ग्लोबल अवाॅर्ड, मारवाड़ रत्न, मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।