विश्व जल दिवस पर डाॅ. कल्ला ने किया पोस्टर का विमोचन

जयपुर/बीकानेर। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि जल संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। पानी की एक भी बूंद व्यर्थ नहीं जाए, इसके लिए सभी को जागरुक रहने और दूसरों को प्रेरित करने की जरूरत है।

डाॅ. कल्ला सोमवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर बीकानेर में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय में जल संरक्षण से संबंधित पोस्टर, फोल्डर एवं बैनर के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसात के बूंद-बूंद पानी को संरक्षित एवं सुरक्षित रखना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति इसे समझे। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं सहित सभी कर्मचारी जल संरक्षण को बढ़ावा देने का काम करें। पीएचईडी के सभी कार्यालयों के शौचालयों में डबल बटन के फ्लश हों, जिससे पानी की बचत की जा सकेगी।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि राजस्थान में देश की 5.5 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है। क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का 10.14 प्रतिशत भू-भाग है, लेकिन हमारे पास देश का सिर्फ 1.1 प्रतिशत जल उपलब्ध है। हमें इस गंभीरता को समझना होगा और पानी का अपव्यय रोकना होगा, अन्यथा भविष्य में गम्भीर जल संकट हमारे सामने होगा। उन्होंने कहा कि विश्व जल दिवस इस संकल्प की शुरूआत का दिन है। प्रत्येक व्यक्ति इस बात की शपथ ले कि पानी का समुचित उपयोग करेंगे।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि किसानों को भी कम पानी वाली फसलें लेने के प्रेरित किया जाए। कृषि कार्य बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति के आधार पर हो तथा पानी का मल्टीपल उपयोग हो, ऐसे प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग पानी की कीमत समझते हैं और हमारे घरों में जल संरक्षण की सरंचनाएं परम्परागत रूप से बनाई जाती रही हैं। आज इसके प्रति भी जागरुकता की जरूरत भी है। उन्होंने कहा कि इस बार विश्व जल दिवस को ‘वेल्यूइंग वाटर’ की थीम के साथ मनाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा भी समुचित जल प्रबंधन की दिशा में प्रभावी कार्य किया जा रहा है, लेकिन इसमें आमजन की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता दिलीप गौड़ ने जल संरक्षण एवं जल तंत्र सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों के बारे में बताया। अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने कहा कि गर्मी के मौसम एवं नहरी बंदी के दौरान आम उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गई है।

इससे पहले जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री ने पोस्टर का विमोचन किया तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा, शरद माथुर, विकास गुप्ता, बलवीर सिंह तथा कर्मचारी प्रतिनिधि जयगोपाल जोशी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जल जीवन मिशन के जिला आईईसी सलाहकार श्याम नारायण रंगा ने किया।

यह भी पढ़ें-गांवों, आदिवासी व जनजाति क्षेत्रों में सेवाएं देने के लिए चिकित्सक प्रतिबद्ध हों – राज्यपाल