कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं, आयुर्वेद है कारगर : प्रो. अभिमन्यु कुमार

Prof. Abhimanyu Kumar
Prof. Abhimanyu Kumar

शेरुद्दीन खान /जोधपुर

डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अभिमन्यु कुमार ने कोरोना वायरस के बारे में ‘दैनिक जलतेदीप’ से बातचीत में बताया की इससे डरने की जरूरत नहीं है, संयम रखने का समय है, हम संयम रखेंगे तो निश्चित रूप से हम इस महामारी से पार पा लेेंगेे ।

प्रो.अभिमन्यु कुमार ने ‘दैनिक जलतेदीप’ से बातचीत की

उन्होंने बताया की आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा विज्ञान में इस बीमारी से बचाव के बहुत से उपाय है। सबसे जरूरी है व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता, आंतरिक पावर कितना है ।

व्यक्ति का इम्युनिटी सिस्टम ही उसे बचाने में महत्पूर्ण है जिसके लिए आयुर्वेद में बहुत सी दवाईया है, मगर भारत सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है ।

उसके अनुसार सन्शमनी वटी (गिलोय का घन) 500 एमजी दिन में दो बार 15 दिन तक गर्म पानी से ली जा सकती है ।

संयम रखने का समय है, हम इस महामारी से पार पा लेेंगेे

यह भी पढ़ें-मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने तैयार किए 2 प्रकार के हर्बल सेनिटाइजर

अणु तैल/तिल तैल को नाक में 2-2 बूंद टपकाना आदि रोग से बचाव के लिये प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं । गुरुची एक सामान्य पौधा है जिसका काढ़ा या जूस को लेने से व्यक्ति की इम्युनिटी बढ़ जाती है और इस रोग से लड़ने की क्षमता प्राप्त होती है। उन्होंने बताया की विवि ने जन समुदाय के लिए एक गाइड लाइन भी तैयार की है ।

इस बीमारी के प्रति हमें सावधान और सतर्क रहना है। जिसकी जागरूकता के लिए विवि ने पांच विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की है जो जितने भी शैक्षणिक संस्थान है उसमें जाकर जागरूकता केम्प चलाएगी आज इस टीम ने आईआईटी, नेशनल लॉ विवि, पुलिस विवि में जन जागृति के कार्यक्रम किये है।

Read also: मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने तैयार किए 2 प्रकार के हर्बल सेनिटाइजर

उन्होंने बताया की विवि ने एक फोल्डर भी जनहित में जारी किया है जिसमें सहज भाषा में इस बीमारी से बचने के उपाए बताये गए है ।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है की इससे घबराने की जरूरत नहीं है अपने आस पास साफ सफाई रखेंं, अधिक से अधिक घर में ही रहें, सामाजिक गतिविधियों से दूर रहें ।

उन्होंने कहा की सभी सर्दी, जुकाम कोरोना नहीं होता है इसलिए सर्दी जुकाम होने पर घबराएं नहीं । उसका प्राथमिक उपचार करने के लिए घर में ही उपलब्ध मसालों का उपयोग कर सकते है, जैसे तुलसी, अदरक, दाल चीनी, लोंग आदि का काढा बना कर दिन में दो तीन बार ले सकते है।

उन्होंने कहा की सबसे जरूरी है कि बार बार अपने हाथ जरूर साफ करें तथा खुश रहें, भयभीत होने से इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होता है । उन्होंने कहा कि हमारा विवि हर तरह से मुस्तैद है।