महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंधविश्वास एवं मानसिक स्वास्थ्य पर नाटक का मंचन

उदयपुर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शुक्रवार को कल्चरल फेस्ट अभिव्यक्ति के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। माइम में छात्राओं ने अंधविश्वास एवं मानसिक स्वस्थता की आवश्यकता विषय पर नाटक का मंचन किया है।

जिसमे प्रथम स्थान पर दीपिका राणा एवं गू्रप रहा। छात्राओं ने राजस्थानी और बॉलीवुड गानों पर नृत्य और गायन प्रस्तुतियां देखकर कार्यक्रम को आकर्षक और मनोरंजक बना दिया। समूह गान में प्रथम स्थान पर चेष्टा एवं ग्रुप और द्वितीय स्थान पर अदिति एवं ग्रुप रहा। समूह नृत्य में प्रथम स्थान पर अदिति एवं गू्रप और द्वितीय स्थान पर रूप श्री एवं गु्रप रहा।

यह भी पढ़ें-स्कूलों में निशुल्क साइकिलें मिलीं तो खिले बेटियों के चेहरे