द्रौपदी मुर्मू ने संसद के सेंट्रल हॉल में भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

नई दिल्ली । निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज संसद के सेंट्रल हॉल में भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। देश के मुख्य न्यायाधीश ने मुर्मू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर निर्वाचित करने के लिए मैं सभी सांसदों और सभी विधानसभा सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। आपका मत देश के करोड़ों नागरिकों के विश्वास की अभिव्यक्ति है ।उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रपति के रूप में देश ने एक ऐसे महत्वपूर्ण कालखंड में चुना है जब हम अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। आज से कुछ दिन बाद ही देश अपनी स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे करेगा ।

सेंट्रल हॉल

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में बैठक

शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और सरकार के सिविल व सैन्य अधिकारी मौजूद रहे ।