
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करने वाले पैडलर को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के प्रमुख समीर वानखेड़े ने सोमवार को बताया कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स मुहैया कराने वाले एक व्यक्ति सहित तीन लोगों को गोवा से गिरफ्तार किया गया है।
सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपी की पहचान हेमंत शाह उर्फ महाराज के रूप में हुई है। हेमंत का नाम सुशांत ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए अनुज केसवानी और रीगल महाकाल ने भी पूछताछ के दौरान लिया था।

दोनों के खिलाफ एनसीबी ने कुछ दिन पहले चार्जशीट दायर की है। हेमंत मूल रूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला है और पिछले कुछ सालों से गोवा में बिजनेस कर रहा था। उसके घर पर भी पुलिस ने रेड की है, वहां से एलएसडी और 30 ग्राम चरस बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें- ड्रग्स मामला : एनसीबी ने 12 हजार पेज की चार्जशीट फाइल की