ड्रग्स मामला : एनसीबी ने आर्यन खान के फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा, हाथ लग सकते है कई सबूत

आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 8 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 4 हाई प्रोफाइल आयोजक शामिल हैं। इसी कंपनी को 2 से 4 अक्टूबर तक कू्रज पर होनी वाली पार्टी को आयोजित करने का जिम्मा सौंपा गया था। इनके अलावा मंगलवार को गिरफ्तार 4 अन्य लोगों में एक आर्यन का दोस्त और एक ड्रग पैडलर भी शामिल है।

एनसीबी ने अभी तक इस मामले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। आज आर्यन को कू्रज से गिरफ्तार इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 4 अन्य लोगों के सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी को आर्यन के फोन से इनका सुराग मिला था।

सबूतों को जमा करने के लिए एनसीबी ने आर्यन के फोन की क्लोनिंग कर उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। एनसीबी के अधिकारियों को वॉट्सऐप चैट्स के जरिए से ड्रग्स को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं। इनमें कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी शामिल हैं। गांधी नगर की देश की सबसे बड़ी फोरेंसिंक लैब में जांच के बाद इस फोन से और भी राज खुलने की उम्मीद है। आर्यन 7 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में हैं।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन फिलहाल एनसीबी लॉकअप में हैं। जानकारी के मुताबिक, आर्यन ने जांच एजेंसी से मंगलवार को कुछ साइंस की किताबें मांगी थीं, जिसे अधिकारियों ने मुहैया करवा दिया है। आर्यन के लिए एनसीबी दफ्तर के पास बने नेशनल हिन्दू रेस्टोरेंट से खाना लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, किसी भी आरोपी को घर से मनपसंद खाना एनसीबी दफ्तर में मंगाने की अनुमति नहीं दी गई है। दोनों समय एनसीबी कस्टडी में सभी आरोपियों को एक साथ ही खाना दिया जाता है।

यह भी पढ़े-ड्रग्स मामला : आर्यन खान समेत 8 आरोपी 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में, शाहरूख खान को इंडस्ट्री का मिल रहा सपोर्ट