ड्रग्स मामला : भाजपा नेता पामेला के बाद अब स्वीटी भी हुई गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले चर्चा में आए ड्रग्स मामले में राज्य की पुलिस तेजी से जांच कर रही है। भारतीय जनता पार्टी की युवा नेता पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है और इसी सिलसिले में सोमवार को पुलिस ने प्रियंका उर्फ स्वीटी नाम की युवती को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के मुताबिक, स्वीटी का संबंध भी ड्रग केस में है। मंगलवार को पुलिस स्वीटी को कोर्ट में पेश करेगी और हिरासत की मांग करेगी। पुलिस ने बताया कि स्वीटी को न्यू टाउन से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि स्वीटी का संबंध ड्रग केस से है। 

उन्होंने बताया कि यह महिला भाजपा नेता राकेश सिंह के लिए काम करती थी। उसकी उम्र 25-26 साल के करीब है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला मादक पदार्थ के तस्कर से कोकीन कथित तौर पर खरीदती थी।

उन्होंने कहा कि न्यू अलीपुर में मादक पदार्थ बरामदगी मामले में हमने एक महिला को गिरफ्तार किया है। राकेश सिंह ने मादक पदार्थ के तस्करों से कोकीन खरीदने के लिए महिला को जिम्मेदारी दी थी। अधिकारी ने कहा कि वह 9,500 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से कोकीन खरीदती थी और उसे राकेश सिंह को सौंप देती थी। हम पता लगा रहे हैं कि क्या वह गिरोह के अन्य तस्करों के साथ भी जुड़ी थी। हमने न्यू टाउन में महिला को उसके आवास से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें-बंगाल चुनाव : ममता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पैदल मार्च किया, भाजपा को घेरा