प्रदेश में मानसून में देरी की वजह से तेज गर्मी प्रकोप, 40 डिग्री पार पहुंचा पारा

प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून में देरी की वजह से तेज गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजस्थान के 20 शहरों में पारा 40 डिग्री से ऊपर चढ़ गया है। मंगलवार सुबह तक चुरू और सवाईमाधोपुर सबसे ज्यादा गर्म रहे।

यहां तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सबसे कम तापमान उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर 36.0 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी सोमवार को तापमान 41.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आसमान में बादल छाए रहे। लेकिन बारिश नहीं हुई।

मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर में आज आंशिक रुप से बादल छाए रहने की अनुमान है। साथ ही आगामी 4 जुलाई तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। बता दें कि दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा पिछले करीब 10 दिनों से बाड़मेर, धौलपुर और भीलवाड़ा जिले में स्थिर है। इससे मानसून के आगे बडऩे की गति धीमी पड़ गई है और मानसून आने में देरी हो रही है।

यह भी पढ़ें-जून में 16वीं बार पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ें, जयपुर में पेट्रोल 105.54 और डीजल 98.29 रूपए प्रति लीटर पहुंचा