चिताणु सरपंच के प्रयासों से 15 वर्षों से लम्बित सड़क का विवाद सुलझा, निर्माण कार्य शुरू

चिताणु कलां। जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम पंचायत चिताणु कलां में सरपंच सोनिया देवी मीणा में प्रयासों से आधा किमी सड़क का विवाद सुलझने से 15 वर्षों से लम्बित निर्माण कार्य (डामरीकरण) शुरु हो गया है। 

ग्राम पंचायत चिताण कलां की सरपंच सोनिया देवी मीणा ने विधिवत पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर आधा किमी सड़क का निर्माण कार्य (डामरीकरण) का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि आधा किमी पर योगी परिवार का विवाद होने के कारण निर्माण नहीं हो सका था।

ग्राम पंचायत ने योगी परिवार से आपसी समझाईश कर विवाद को समाप्त करवाकर निर्माण कार्य शुरू करवाया। इसके लिए सरपंच ने श्री रामकुमार योगी तथा समस्त योगी परिवार का आभार व्यक्त किया। जिन्होने समझाईश में ग्राम पंचायत के साथ सकारात्मक रुख अपनाते हुए विवाद को समाप्त करने में सहयोग दिया। 

सरपंच ने बताया कि उक्त सड़क जयपुर दिल्ली राजमार्ग तथा अजमेर एक्सप्रेस बाईपास को जोड़ती है। इस आधा किमी सड़क के निर्माण से आसपास के गांवों एवं दोनो मुख्य सड़कों के बीच न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि आने जाने वालों के लिए 7 से 8 किमी का चक्कर भी कम हो जाएगा तथा क्षेत्र का विकास होगा। सड़क निर्माण शुरु होने से आसपास के गांवों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर ग्रामवासी भी मौजूद रहे।