केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम आदमी का जीना दूभर- टीकाराम जूली

अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने आगामी 12 दिसंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर देश में बढ़ती कमरतोड़ महंगाई के विरोध स्वरूप जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली विशाल महारैली की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लक्ष्य सौपकर हजारो की संख्या में कांग्रेस जनों को ले जाकर रैली को सफल बनाने का लक्ष्य तय किया ।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के अडिय़ल रवैए के कारण आज देश में आम आदमी के रोजमर्रा के काम आने वाली सभी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है, लोगों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है । केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम आदमी का जीना दूभर हो गया है ।

बढ़ती महंगाई के कारण रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाद्य पदार्थ सहित सभी के दामो में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण जनता में भाजपा के विरुद्ध भारी आक्रोश व्याप्त है । भाजपा की गलत नीतियों के कारण देश में गरीबी व अमीरी की खाई बढ़ती जा रही है । भाजपा के 7 वर्ष के राज में देश में गरीबों की संख्या में इजाफा हुआ है। बेरोजगारी के कारण लोग आत्महत्या करने तक को मजबूर हो रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने केन्द्र की गूँगी-बहरी , तानाशाही-हठधर्मी सरकार को चेताने के लिए अलवर जिले से ज्यादा ज्यादा संख्या में लोगों से रैली में पहुंचने का आह्वान किया ।
बैठक में प्रधान , उप-प्रधान , जिला पार्षद , पंचायत समिति सदस्य , सरपंच , उपसरपंच , ब्लॉक अध्यक्ष सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-अलवर बनेगा कन्यादान में रोल मॉडल, गरीब बेटी को तत्काल मिलेगा शादी के लिए पैसा