प्रशासन की उदासीनता के चलते नहीं हुआ खराब फसल का सर्वे, किसानों ने दिया जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन

राजस्थान सरकार के द्वारा खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कर मुआवजा दिलाने के लिए अधिकारियों को खेतों में जाकर सर्वे करने के लिए निर्देशित कर रखा है लेकिन यहां पर प्रशासन की लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत सलोतिया के तहत आने वाले गांव में तो अभी तक सर्वे का काम भी शुरू नहीं किया गया है।

क्षेत्र में पहले तो बारिश नहीं होने की वजह से खेतों में बोये मंहगे बीज पूरी तरह नष्ट हो गए थे दोबारा बुवाई करने के बाद अतिवृष्टि की वजह से फसलें पूरी तरह चौपट हो गई जिससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है ।

ग्राम पंचायत सलोतिया के सरपंच इंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में अभी तक किसी भी अधिकारी ने सर्वे के लिए कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है, अधिकारियों के ढीले रवैया के चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है किसान मानसिक तनाव की स्थिति में आ गए हैं। अगर प्रशासन के द्वारा जल्द ही सर्वे कराकर उचित मुआवजे के लिए कार्रवाई शुरू नहीं की गई तो किसानों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

जिम्मेदार अधिकारियों का यह है कहना:-

ग्राम पंचायत सलोतिया में किसानों के खेतों में फसलें नष्ट हो चुकी है लेकिन अभी तक सर्वे का काम शुरू नहीं हो पाया है इस पर नायब तहसीलदार नंदकिशोर मीणा ने बताया कि सर्वे का काम हो रहा है लिस्ट बनाकर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जा रही है लेकिन क्षेत्र के पटवारी पवन मीणा के द्वारा बताया गया कि मेरे पास और ग्राम पंचायत क्षेत्र है जहां पर सर्वे किया गया है सलोतिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में सर्वे का काम अब शुरू किया जाएगा।

दर्जनों किसानों ने दिया ज्ञापन:-

शुक्रवार को ग्राम पंचायत सलोतिया के दर्जनों किसानों ने क्षेत्र की फसलें चौपट होने का सर्वे कर उचित मुआवजा दिलाने को लेकर सरपंच इंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में वर्षा समय पर नहीं हुई हुई तो इतनी अधिक मात्रा में हुई जिससे समस्त फसलें नष्ट हो चुकी कुछ किसानों के द्वारा बाद में बुवाई की गई थी जिसे बारिश नहीं होने की वजह से वह फसल भी खराब हो चुकी है इसलिए हमारे क्षेत्र की खड़ी फसलों का सही ढंग से सर्वे करवाया जाए एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी किसानों को उचित फसल खराबे का मुआवजा राशि दिलवाई जाए इसके साथ ही वर्ष 2020 का फसल खराबे से वंचित लोगों को भी मुआवजा दिलवाया जाए। इस दौरान दुर्गेश देवराज नवीन कुमार रामचंद्र बजरंग लाल कन्हैया लाल शिव सिंह प्रकाश चंद बालाराम नंद सिंह बद्रीलाल छितर लाल ईश्वर सिंह शैलेंद्र कुमार नैन सिंह देवीलाल सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-नियमित आपूर्ति व विद्युत व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर सौंपा ज्ञापन