भीड़ ने बाइक को लगाई आग, दोनों पक्षों के 13 लोग घायल
बारां। बारां के सीसवाली थानाक्षेत्र के बडग़ांव कस्बे में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई। भीड़ ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। झगड़े में एक पक्ष के 9 और दूसरे पक्ष के 4 जाने घायल हुए है। सूचना मिलते ही डीएसपी सौजीलाल मीणा और थानाधिकारी छोटूलाल भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया। वहीं एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया। सीसवाली थानाधिकारी छोटूलाल ने बताया कि थानाक्षेत्र के बडग़ांव में मंगलवार शाम को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर विसर्जन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान खाड़ी की पुलिया पर मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडों से हमला और पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ ने एक बाइक को भी आग लगा दी। गणेश विर्सजन
दो पक्षों में टकराव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी सौजीलाल मीणा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया। घटना के दौरान एक पक्ष से 9 तथा दूसरे के 4 लोग घायल हुए है। घायलों का अंता और सीसवाली के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस की ओर से अस्पताल पहुंचकर घायलों के पर्चा बयान लिए जा रहे है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गणेश विसर्जन के दौरान एक बच्चे के चोट लगने की बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। दोनों पक्षों में पहले से भी रंजिश चल रही है।
यह भी पढ़ें : बिड़ला सभागार में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ, लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह