लॉकडाउन 3.0 के दौरान धारा 144 जिले में 17 मई तक प्रभावी रहेगी: इन्द्रजीत सिंह

अलवर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया, Alwar District Collector Indrajit Singh
अलवर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया, Alwar District Collector Indrajit Singh

इन्द्रजीत सिंह ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि लॉकडाउन 3.0 के दौरान धारा 144 जिले में 17 मई तक प्रभावी रहेगी जिसकी अक्षरश: पालना कराना सुनिश्चित करें। इन्द्रजीत सिंह कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे

अलवर । जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि लॉकडाउन 3.0 के दौरान धारा 144 जिले में 17 मई तक प्रभावी रहेगी जिसकी अक्षरश: पालना कराना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि बाहर से आने वाले व्यक्ति जिसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले उनके सै पल लेकर उन्हें तुरन्त क्वारेंटाइन करावे।

इन्द्रजीत सिंह ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि लॉकडाउन 3.0 के दौरान धारा 144 जिले में 17 मई तक प्रभावी रहेगी

उन्होंने बानसूर लॉक के हॉटस्पॉट में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएमओ को निर्देश दिये कि जिला स्तरीय कोरोना कैयर सेंटर में उपचाररत कोविड-19 के पेशेन्ट का उपचार गाइड लाइन के अनुरूप करावे। साथ ही बाकी मरीज के पास यदि मोबाइल है तो उनके मोबाइल में मेडिकल कन्ट्रोल रूम के न बर भी सेव करावे। मेडिकल कन्ट्रोल रूम के न बर वहां पर डिस्प्ले भी करावे।

इन्द्रजीत सिंह बोले-पुलिस किसी को परेशान नहीं करे, सोशल डिस्टेंस की पालना करवाए

उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिये कि अन्य राज्यों से आने वाले तथा जिले से अन्य राज्यों व जिलों में जाने वाले प्रवासियों/ श्रमिकों का ऑनलाइन डाटा प्रदेशवार और जिलेवार वर्गीकृत कर परिवहन विभाग को उपल ध कराएं।

उन्होंने आरटीओ को निर्देश दिए कि डीटीओ भिवाडी को पाबंद करें कि भिवाडी से अन्य राज्यों व जिलों में जाने वाले प्रवासियों/ श्रमिकों की रवानगी के लिए आवश्कता अनुरूप प्राइवेट ऑपरेटर्स से बसों की व्यवस्था अपने निर्देशन में कराएं।

इन्द्रजीत सिंह अलवर जिला कलक्टर ने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया

इन्द्रजीत सिंह कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे

उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपल ध कराने के लिए राज्य सरकार ने मनरेगा को प्राथमिकता के साथ शुरू किया है। अत: सभी लॉकों में नए काम स्वीकृत कर 30 मई तक जिले में कम से कम 30 हजार श्रमिकों का नियोजन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि मनरेगा कार्य प्रारम्भ कराने में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।