दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके

earthquake
earthquake

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.7 बताई जा रही है।

इससे पहले दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार शाम को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

भूकंप से भयभीत होकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 आंकी गयी।

रविवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप की मध्यम तीव्रता के झटके शाम 5.45 बजे महसूस किए गए।

इसका केन्द्र एनसीआर क्षेत्र में उत्तर में 28.7 डिग्री अक्षांश और पूर्व में 77.2 डिग्री देशांतर पर भू-सतह से आठ किमी गहराई में स्थित था।

यह भी पढ़ें- भारत-ब्राजील साझेदारी पहले से कहीं अधिक मजबूत: प्रधानमंत्री

भूकंप का केन्द्र उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र में जमीन से आठ किमी गहराई में केन्द्रित था। भूकंप के झटके एनसीआर के पूर्वी इलाकों में नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी महसूस किये गये।

भूकंप का केन्द्र उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र में था

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गये। आशा है सभी लोग सुरक्षित होंगे। मैं आप सभी में से हर एक के सुरक्षित होने की दुआ करता हूं।’