ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना पर राजनीति कर रही गहलोत सरकार – कर्नल राज्यवर्धन

जयपुर । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीथावास के ग्राम लालचन्दपुरा में उज्जवला योजना के तहत 151 परिवारों को निःशुल्क गैंस कनेक्शन दिए और ग्राम पंचायत सरनाडूंगर में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित पेयजल टंकी का उद्घाटन किया। कर्नल राज्यवर्धन ने ग्राम पंचायत पीथावास और सरनाडूंगर में विकास कार्यों के लिए अपने सांसद कोष से 7-7 लाख रूपये देने की घोषणा की। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजपाल सिंह शेखावत भी उनके साथ रहे।

कर्नल राज्यवर्धन ने अपने संबोधन में कहा केन्द्र की मोदी सरकार लगातार देश हित में कार्य करती आई है। मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा है जिससे देश मजबूत हो रहा है। मोदी सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है इसके तहत 50 करोड़ लोगों का हर साल पांच लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज हो रहा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत मोदी जी ने घर घर नल से जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है इसपर तेजी से काम हो रहा है आज देश के 9 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश के सभी घरों में नल से जल पहुंच रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 13 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ जिससे देश के सभी गांव खुले मे शौच से मुक्त हो गये है। उज्जवला योजना से ग्रामीण महिलाओं को धुंए से आजादी मिली और समय की भी बचत हुई।  

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा एक तरफ मोदी सरकार देश में लगातार विकास कार्य कर रही है वहीं प्रदेश की गहलोत सरकार उन कामों पर वाहवाही लूटने के लिए कैंची लेकर फीता ढूंढने में लगी हुई है।

भाजपा सरकार के समय प्रदेश के 13 जिलों की सिंचाई और जल संकट को दूर करने के वाली ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना पर गहलोत सरकार ने तीन सालों तक कोई काम नहीं किया और अब राजनीति कर रही है। भाजपा की डबल इंजन सरकार के बनते ही इस दिशा में तेज गति से काम होगा।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा प्रदेश में विकास के काम ठप पडे हुए है। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत केन्द्र द्वारा राजस्थान सरकार को 26 हजार करोड़ रूपये दिए जा चुके है लेकिन पिछले साढ़े तीन साल में राजस्थान सरकार मात्र 4 हजार करोड़ रूपये ही खर्च कर पाई। भाजपा के शासन में चलाई गई भामाशाह योजना का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा था लेकिन गहलोत सरकार ने उसे बन्द कर चिरंजीवी योजना शुरू की जिसे कोई अस्पताल स्वीकार ही नहीं कर रहा।