रोटी आधी खा लो पर बेटियों को पढा लो’ : जाहिदा

माटूंदा में एक करोड़ से बने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का लोकार्पण

बूंदी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मुद्रण एवं लेखन सामग्री (स्वतंत्र प्रभार), शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी जाहिदा खान ने शुक्रवार को माटूंदा में 1 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से निर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप 3 छात्रावास का लोकार्पण किया। उन्होंने छात्रावास का उद्घाटन करने के बाद परिसर का अवलोकन किया और परिसर में पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बालिका शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में घर जैसे वातावरण में बेटियों की शिक्षा दीक्षा हो रही है। उन्होंने बेटियों से खूब पढने और आगे बढने का आह्वान किया। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि चाहे रोटी आधी खा लो पर बेटियों को पढा लो। बेटियां पढेंगी तो समाज में परिवर्तन आएगा।

इस अवसर पर जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा एवं जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने भी बेटियों को पढने और आगे बढ़ने का आव्हान किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी ने विद्यालय एवं छात्रावास के संबंध में जानकारी दी।

स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियंा दी। इस अवसर पर बूंदी प्रधान प्रेम बाई, अरबन कॉपरेटिव बैंक चेयरमेन सत्येश शर्मा, माटूंदा सरपंच बबलेश वर्मा, उपसरपंच विजय साहू, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारियों का 24 वे दिन भी धरना जारी